Online Latest News Hindi News , Bollywood News

18वें राज्य स्थापना दिवस की तैयारियों की समीक्षा करते हुए: मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह

उत्तराखंड

देहरादून: मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह ने 18वें राज्य स्थापना दिवस की तैयारियों की समीक्षा की। सचिवालय में आयोजित बैठक में राज्य स्थापना दिवस की रूपरेखा तय की गई। यह समारोह 08, 09 और 10 नवम्बर को आयोजित किया जाएगा।

अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने बताया कि देहरादून और जनपदों में मुख्य राजकीय भवनों को छोटे बल्बों से प्रकाशमान किया जाएगा। राज्य के गठन में शहीद हुए शहीदों को सुबह 08 बजे शहीद स्मारक देहरादून में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा संस्कृति विभाग द्वारा 08 और 10 नवंबर को शाम 07 बजे सांस्कृतिक संध्या का आयोजन नगर निगम ऑडोटोरियम में किया जाएगा। 09 नवंबर को सुबह 10 बजे पुलिस लाइन देहरादून में राज्य स्थापना परेड की सलामी श्री राज्यपाल द्वारा ली जाएगी। इसके साथ ही विद्यालयी शिक्षा विभाग द्वारा उत्तराखण्ड क्विज प्रतियोगिता का आयोजन ब्लॉक, जनपद और राज्य स्तर पर किया जाएगा। पूर्व की भांति एमएसएमई विभाग द्वारा सरल मेला का आयोजन किया जाएगा। मेले का उद्घाटन श्री राज्यपाल द्वारा किया जाएगा।

बैठक में डीजीपी श्री अनिल कुमार रतूड़ी, प्रमुख सचिव गृह श्री आनंद बर्धन, प्रमुख सचिव एम.एस.एम.ई. श्री मनीषा पंवार, सचिव मुख्यमंत्री श्री अमित नेगी, सचिव राज्यपाल श्री आर.के.सुधांशू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More