देहरादून: प्रकाश पन्त, मा0 पेयजल मंत्री जी की अध्यक्षता में शासकीय आवास 17 न्यू कैंट रोड, देहरादून में राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आहूत की गयी, जिसमें राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम (NRDWP)के अन्तर्गत राज्य में ग्रामीण पेयजल योजनाओं की समीक्षा की गयी। माननीय मंत्री जी द्वारा उपस्थित अधिकारियों सेे राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम (NRDWP) के अन्तर्गत निमार्णधीन पेयजल योजनाओं की प्रगति की जानकारी प्राप्त करने के साथ-साथ गावों में पेयजल की समस्या एवं समाधान से सम्बन्धित निम्नलिखित बिन्दुओं पर चर्चा/विचार-विमर्श एवं निर्देश दिये गये:-
1. पेयजल समस्याग्रस्त क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर पेयजल योजनाओं के निर्माण हेतु प्राक्कलन तैयार किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
2. पेयजल स्रोतों के मैपिंग एवं श्राव मापन हेतु समयबद्ध रूप से कार्ययोजना तैयार कर आॅनलाइन पोर्टल पर अध्यावधिक करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
3. वर्षा ऋतु को देखते हुये दैवीय आपदा के दृृष्टिगत सभी अधिकारी सजग रहे एवं यदि कोई पेयजल लाईन क्षतिग्रस्त हो जाती है तो तत्काल योजना की मरम्मत कर पेयजल आपूर्ति नियमित रखी जाय।
इस दौरान सचिव पेयजल श्री अरविन्द सिंह हृयांकी,अपर सचिव पेयजल श्री अर्जुन सिंह, प्रबन्ध निदेशक पेयजल निगम श्री भजन सिंह, मुख्य महाप्रबन्धक श्री सुबोध शर्मा एवं पेयजल निगम/जलसंस्थान एवं स्वजल के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।