देहरादून: मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह ने सचिवालय में प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की। उन्होंने योजना के क्रियान्वयन की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए वार्षिक लक्ष्य निर्धारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने शहरी स्थानीय निकाय वार (ULB) टारगेट निर्धारित करने के भी आदेश दिए। उन्होंने अधिकारियों को प्रत्येक 15 दिन में योजना की समीक्षा करने के भी निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने कहा कि क्रेडिट लिंक सब्सिडी स्कीम के तहत लाभार्थियों की जानकारी के लिए बैंकों के साथ आपसी तालमेल बना कर कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि योजना के समय पर पूर्ण करने के लिए इसकी लगातार मॉनिटरिंग की जाए। इसके लिए सिस्टम डेवलप किया जाए। मुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तैयार भवनों को शीघ्र आवंटित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सचिव श्री अमित नेगी, सचिव आवास श्री आशीष जोशी एवं अपर सचिव श्री चंद्रेश कुमार यादव उपस्थित थे।