देहरादून: मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने ऋषिकेश-कर्ण प्रयाग रेलवे लाइन निर्माण के प्रगति की समीक्षा की। कहा कि कार्य में तेजी लाई जाय। सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित जिलाधिकारियों से प्रगति की जानकारी ली। नियमों के अंतर्गत रेल विकास निगम के कार्यों में सहयोग करने के लिए कहा।
सचिव परिवहन शैलेश बगोली ने बताया कि 16216 करोड़ की लागत से 125.20 किलोमीटर बनाने वाली ऋषिकेश-कर्ण प्रयाग रेलवे लाइन का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। वीरभद्र-नई ऋषिकेश रेलवे लाइन,तीन पुलों, अप्रोच रोड का निर्णाण कार्य चल रहा है। मार्च से टनल निर्माण का कार्य भी शुरू हो जाएगा। इसमें 12 नए रेलवे स्टेशन, 105.47 किलोमीटर की 17 टनल, 98.54 किलोमीटर एस्केप टनल सहित कुल 218 किलोमीटर टनल का निर्माण किया जाएगा। परियोजना में 2835 मीटर के 16 महत्वपूर्ण पुल भी बनेंगे। उन्होंने बताया कि वर्ष 2019-20 तक वीरभद्र न्यू ऋषिकेश रेलवे लाइन, 2023-24 तक न्यू ऋषिकेश-देवप्रयाग रेलवे लाइन और 2024-25 तक देव प्रयाग-कर्ण प्रयाग रेलवे लाइन शुरू हो जाएगा।