देहरादून: उत्तराखण्ड का पहला सीएनजी स्टेशन हरिद्वार में दिसम्बर 2016 तक खुल जायेगा। हरिद्वार से देहरादून, ऋषिकेश, रूड़की के लिए सीएनजी बस पायलट के आधार पर चलाई जायेगी। हरिद्वार और मंगलौर बस डिपो में सीएनजी स्टेशन खोले जायेंगे। हरिद्वार नेचुरल गैस प्रा0 लि0 के कार्यालय, सीएनजी स्टेशन के लिए जिला प्रशासन जमीन का इंतजाम करेगा। मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को सचिवालय में प्रगति की समीक्षा की गयी।
बैठक में तय किया गया कि भेल और सिडकुल में गैस पाइपलाइन बिछाने की औपचारिकता जल्द पूरी कर ली जायेगी। हरिद्वार शहर में पाइपलाइन बिछाने का कार्य चल रहा है। 2305 वर्ग मीटर में पाइपलाइन बिछाई जा रही है। यह कार्य बीपीसीएल और गेल के नेटवर्क के माध्यम से किया जा रहा है। इसके माध्यम से घरेलू गैस कनेक्शन भी दिये जायेंगे।
बैठक में सचिव सिचाई आनंदबर्धन, सचिव शहरी विकास डीएस गब्र्याल, सचिव पेयजल अरविंद सिंह ह्यांकी, एमडी परिवहन निगम बृजेश संत, डीएम हरिद्वार हरबंश सिंह चुघ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।