लखनऊ: कृषि उत्पादन आयुक्त उ0प्र0 डा0 प्रभात कुमार ने पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों को निर्देशि दिये कि विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन सही ढंग से कराते हुए विकास/निर्माण कार्य समयान्तर्गत पूर्ण कराये जाये। यदि विभागीय कार्यों में लापरवाही करते हुए कोई भी पाया जायेगा तो उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। विभागीय अधिकारी/कर्मचारी विभागीय कार्यों को मेहनत एवं ईमानदारी से करना सुनिश्चित करें।
कृषि उत्पादन आयुक्त डा0 प्रभात कुमार ने आज यहां पंचायतीराज निदेशालय अलीगंज लखनऊ में पंचायतीराज विभाग के विभिन्न योजनाओं के कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अधिकारी/कर्मचारी कार्यालय में निर्धारित समय में उपस्थित होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें। कार्य योजना बनाकर गांवों का विकास कराया जाये। डा0 कुमार ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान, गा्रमीण क्षेत्रों में अन्त्येष्टि स्थलों का विकास, पंचायत भवनों का निर्माण सहित अन्य विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।
कृषि उत्पादन आयुक्त डा0 कुमार ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की समीक्षा करते हुए कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार प्रदेश को 02 अक्टूबर, 2018 तक खुले में शौच से मुक्त करना है, को ध्यान में रखते हुए सभी अधिकारी कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना मा0 मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि खुले में शौच की प्रथा को समाप्त कर ग्रामीण जनों के जीवन स्तर में सुधार लाना है। उन्होंने कहा कि यह भी ध्यान रखा जाये कि शौचालयों का शत-प्रतिशत उपयोग किया जाये। इसके लिए सभी आवश्यक कार्यवाही की जाये।
निदेशक पंचायतीराज श्री आकाशदीन ने बताया कि आठ जनपद शामली, बिजनौर, हापुड़, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, मेरठ, बागपत एवं मुजफ्फरनगर, 62 ब्लाक, 14757 ग्राम पंचायत, 32721 ग्रामों को ओ0डी0एफ0 घोषित किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि जनपद हाथरस, इटावा, कौशम्बी, हमीरपुर, मुरादाबाद, कासगंज, कन्नौज, मिर्जापुर, में 90 प्रतिशत से अधिक शौचालयों का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है तथा अमरोहा व श्रावस्ती में शत-प्रतिशत शौचालय का निर्माण कार्यपूर्ण हो गया है। उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत 2.09 करोड़ शौचालय से आच्छादित परिवार है।
इस अवसर पर विशेष सचिव पंचायतीराज श्री जे0बी0 सिंह, अपर निदेशक पंचायतीराज श्री एस0के0 पटेल, उप निदेशक पंचायत श्रीमती प्रवीणा चैधरी, श्री गिरीश चन्द्र रजक, श्री योगेन्द्र कटियार, स्टेट कन्सलटेन्ट श्री संजय सिंह चैहान सहित अन्य विभागीय अधिकारी आदि उपस्थित थे।