देहरादून: ई.सी रोड स्थित राजकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान उत्तराखण्ड निकट सर्वे चैक में खादी, ग्राम उद्योग एवं श्रम मंत्री उत्तराखण्ड सरकार हरीश चन्द्र दुर्गापाल की अध्यक्षता में राजकीय आद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा अयोजित प्रशिक्षण विभाग के अन्तर्गत निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
मा मंत्री ने उपस्थित अधिकारियों को निर्माण कार्यों की जहां प्रतिशत्ता कम है उसे बढाने के साथ ही पूर्ण करने तथा जहां भूमि उपलब्ध हो चुकी है वहां निर्माण प्रक्रिया कार्यदायी संस्था के माध्यम से तुरन्त शुरू करने के निर्देश दिये। उन्होने प्रदेश में आद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रधानाचार्यों की कमी पर चिंता व्यक्त करते हुए निर्देश दिये कि कार्मिक विभाग तथा उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग से इस सम्बनध में चर्चा करके स्टाफ पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जहां 90 प्रतिशत् से अधिक निर्माण प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है वहां पर विद्युत कनैक्शन व शिफ्टिंग की कार्यवाही भी पूर्ण करने के साथ कहा कि जहां इस सम्बन्ध में वित्तीय आपूर्ति की दिक्कत आ रही है तो उस सम्बन्ध में तुरन्त प्रस्ताव प्रेषित करने के निर्देश दिये। उन्होने आद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थानों में रोजगारपरक ट्रेड बढाने तथा जिन राज्यों में आद्यौगिक प्रशिक्षण से सम्बन्धित अच्छे परिणाम निर्गत किये हैं वहां एक टीम प्रशिक्षण लिए भेजने के निर्देश दिये ताकि प्रशिक्षण में गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके तथा प्रशिक्षण के पश्चात अभ्यर्थीयों को आसानी से रोजगार भी उपलब्ध हो सके। उन्होने आद्यौगिक संस्थानों के प्रधानाचार्यों को प्रशिक्षण की गुणवत्ता में सुधार करके प्रतिस्पर्धी बनाने तथा अध्ययनरत् छात्रों को अनुशासन में रखते हुए उनके कुशल भविष्य निर्माण में सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिये। उन्होने बैठक में निर्माण कार्यों की वर्तमान स्थिति, उनकी वित्तीय एवं भौतिक प्रगति के साथ विभिन्न वित्तीय संस्थाओं के द्वारा जारी की गयी धनराशि के खर्च की वर्तमान स्थिति तथा प्रशिक्षण के गुणवत्ता सम्बन्धित जानकारी प्राप्त की। उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड स्किल डेवलपमैन्ट मिशन के तहत उत्तराखण्ड कौशल विकास समिति द्वारा कुशल उत्तराखण्ड मोबाईल एप की जानकारी देते हुए कहा कि इस एप के माध्यम से कुशल/प्रशिक्षित व्यक्तियों/युवाओं द्वारा अपने हुनर से सम्बन्धित सेवा जनता को उपलब्ध किये जाने हेतु अपना पंजीकरण करा सकते है तथा इस एप के माध्यम से उपयोगकर्ता विभिन्न सेवाओं हेतु कुशल कामगारों (प्लम्बर, इलैक्ट्रीशियन, ब्यूटीशियन, पैन्टर आदि) से सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होने कहा कि इस एप में अकुशल युवा भी प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद पंजीकरण करा सकते हैं तथा एप को www.google.com/store ij kushal uttarakhand ;k www.uksdm.org/download से निःशुल्क डाउनलोड किया जा सकता है।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव ओम प्रकाश, अपर सचिव/निदेशक पंकज कुमार पाण्डेय, अपर निदेशक विनोद गोस्वामी, संयुक्त सचिव अनूप मिश्रा सहित विभागीय अधिकारी /प्रधानाचार्य उपस्थित थे।