देहरादून: खेल मंत्री उत्तराखण्ड सरकार दिनेश अग्रवाल द्वारा परेड ग्राउण्ड स्थित बाक्सिंग एरिना हाल में जिला खेल कार्यालय एवं जिला बाॅक्सिंग संघ के तत्वाधान में राज्य स्तरीय जूनियर बालिका एवं ओपन महिला बाॅक्सिंग प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर विजेता प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया।
मा मंत्री द्वारा जूनियर बाॅलिका वर्ग की व्यक्तिगत बाॅक्सिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रही नैनीताल की सोनिया, रनर अप आयुषी भट्ट देहरादून तथा सामुहिक टीम स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त देहरादून टीम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त बागेश्वर की टीम के साथ ही ओपन महिला बाक्सिंग प्रतियोगिता में व्यक्तिगत स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त कृष्णा थापा तथा द्वितीय स्थान प्राप्त अर्चना थापा और सामुहिक टीम इवैंट में प्रथम स्थान पर रही पिथौरगढ तथा द्वितीय स्थान प्राप्त देहरादून की टीम को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि वर्तमान बाॅक्सिंग रिंग के स्थान पर बहुद्देशीय क्रीड़ा हाॅल का निर्माण किया जाएगा, जिसमें 2 बाॅक्सिंग रिंग भी बनाए जाएगें। उन्होने कहा कि आगामी 2018 नेशनल गेम के आयोजन के लिए सभी अवस्थापना सुविधाओं के विकास में कार्य कर रहा है तथा जिस तरह से प्रदेश के युवाओं व बालक/बालिकाओं में खेल के प्रति उत्साह दिखता है वह अपने आप में बहुत ही प्रशंसनीय बात है, इसके साथ ही प्रदेश सरकार सभी आवश्यक खेल सुविधाओं का विकास करेगी तथा निर्मित अवस्थापना सुविधाओं का लाभ स्थानीय खिलाड़ी उठा सकेगें।
इस अवसर पर अपर सचिव खेल प्रशांत आर्य, उप निदेशक अजय अग्रवाल, सहायक निदेशक/जिला क्रीड़ा अधिकारी एस.के सार्की सहित खेल प्रतियोगी, प्रशिक्षक एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे।