देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शिक्षक दिवस पर राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर पुरस्कृत शिक्षको को शाॅल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने को कहा है। उन्होंने विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती के साथ ही शिक्षा के स्तर में गुणात्मक सुधार के लिये भी प्रभावी पहल के निर्देश दिए है।
इसके लिए यदि राज्य का अपना अलग स्लेबस तैयार किया जाना हो तो इस पर भी विचार किया जाय। शिक्षा से जुड़े लोगों का सहयोग भी शिक्षा में सुधार के लिए लिया जाए।
मंगलवार को बीजापुर अतिथि गृह में शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि स्कूलों में शिक्षकों व छात्रों की उपस्थिति के साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार व अवस्थापना सुविधाओं के विकास आदि से संबंधित संपूर्ण जानकारी के लिए स्कूल मेपिंग इंफोरमेशन सिस्टम एवं ई-पोर्टल तैयार किया जाय। इसमें यूसेक के साथ ही यूकास्ट का भी सहयोग लिया जाय। उन्होंने अध्यापकों की नियुक्ति, स्थानान्तरण, पदोन्नति आदि से संबंधित प्रकरणों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करने, राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों में अध्यापकों की नियुक्ति के साथ ही स्कूलोंके आधुनिकीकरण पर भी ध्यान देने को कहा। उन्नति व संपर्क कार्यक्रमों पर विशेष ध्यान देने पर भी उन्होंने बल दिया। इसके लिए धनराशि की कमी नही होने दी जायेगी। उन्होंने समय-समय पर स्कूलों का निरीक्षण के साथ ही मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा। महिला स्वयं सहायता समूह के माध्यम से इसमें कैसे सहयोग लिया जा सकता है, इस पर भी ध्यान देने की बात उन्होंने रखी।