फिरोजाबाद: थाना मटसैना व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर ग्राम गढ़ी में दविश देकर अवैध शस्त्र बनाते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 05 देशी पिस्टलें 32 बोर, 05 मैगजीन, 04 तमंचे 315 बोर, दो अर्धनिर्मित तमंचे, अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण आदि बरामद हुए। पूछताछ पर अभियुक्तों ने अवैध असलहो की म0प्र0 एवं बिहार में सप्लाई करते है और पिस्टल 20 से 25 हजार रूपये तथा तमंचा 2000 से 3000 रूपये के मध्य बेचते है। इस संबंध में थाना मटसैना पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-बब्लू शर्मा उर्फ सुनील शर्मा निवासी गुडीगुडा का नाका कम्पू लस्कर माधोगंज जनपद ग्वालियर, म0प्र0 ।
2-एहसान अली उर्फ बब्लू निवासी मुल्ला पाड़ा भुजपुरा कोतवालीनगर, जनपद अलीगढ़
बरामदगी
1-05 देशी पिस्टलें 32 बोर
2-05 मैगजीन
3-04 तमंचे 315 बोर
4-दो अर्धनिर्मित तमंचे
5-अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण आदि
04 अवैध शस्त्र तस्कर गिरफ्तार