लॉटरी के टिकटों के लिए पूरे अमरीका में लंबी कतारें देखी गई थीं. अमरीका के इतिहास में ‘सबसे बड़ी लॉटरी’ की घोषणा जल्द हो सकती है. अधिकारियों से मिली सूचना के अनुसार इस लॉटरी का कम से कम एक विजेता टिकट दक्षिणी कैरोलाइना में बेचा गया है. जो भी शख़्स ये लॉटरी जीतेगा उसे ‘मेगा मिलियन ड्रॉ’ के बाद क़रीब 1,200 करोड़ रुपये (1.6 बिलियन डॉलर) मिलेंगे.
लॉटरी अधिकारियों ने कहा है कि “सभी 6 विजेता नंबरों वाला एक टिकट अमरीका के दक्षिणी कैरोलाइना राज्य में बेचा गया था.” उन्होंने बताया कि “इस लॉटरी में दूसरे स्थान के लिए भी 15 टिकट बेचे गए थे. इन सभी पंद्रह लोगों को भी क़रीब सवा 7 करोड़ रुपये (1 मिलियन डॉलर) की विजेता राशि मिलेगी.” लॉटरी के इन टिकटों के लिए अमरीका के सर्विस स्टेशनों और मेगा स्टोर्स पर लंबी कतारें देखी गई थीं.
जैकपॉट के नंबर
लॉटरी का टिकट ख़रीदने वालों में से कुछ से मीडिया ने बात की तो उन्होंने कहा कि वो पैसा जीतने के बाद सुपरफ़ास्ट कारें ख़रीदना चाहेंगे और अपने लिए कोई द्वीप ख़रीदेंगे. कुछ लोगों ने कहा था कि वो लॉटरी जीतकर एक बड़ा स्टोर ख़रीदेंगे ताकि कुछ लोगों के लिए रोज़गार के अवसर पैदा कर सकें.
जैकपॉट के नंबर 28, 70, 5, 62 और 65 तय किए गए थे. इनमें से 5 नंबर ‘मेगा बॉल’ के साथ था. बताया गया है कि विजेता नंबरों वाला टिकट 30 करोड़ लोगों में से किसी एक ही शख़्स के हाथ आ सकता था. हालांकि इस बात की अभी तक जानकारी नहीं है कि विजेता टिकट धारक सिर्फ़ एक होगा या ये संख्या ज़्यादा होगी.
विजेता को टैक्स कटने के बाद क़रीब 6,70 करोड़ रुपये (913 मिलियन डॉलर) ही मिलेंगे. विजेता चाहे तो इस पैसे को 29 साल तक किस्तों के रूप में भी ले सकता है. इस मेगा मिलियन लॉटरी के लिए टिकट 44 अमरीकी राज्यों में बेचे गए थे. मेगा मिलियन लॉटरी की शुरुआत साल 2002 में हुई थी. इसके बाद से इस लॉटरी के नियमों में काफ़ी बदलाव किये गए हैं.
अमरीका के टॉप-5 लॉटरी विजेता
साल 2016 में एक ‘पावर बॉल खेल’ में कैलिफ़ॉर्निया, फ़्लोरिडा और टेनेसी के तीन टिकट धारकों के बीच क़रीब 1,100 करोड़ रुपये की विजेता राशि को बाँटा गया था.
साल 2017 में मैसाचुसेट्स की एक महिला ने 758 मिलियन डॉलर की लॉटरी जीती थी. उन्होंने कहा था कि एक रिश्तेदार के जन्मदिन के आधार उन्होंने टिकट की संख्याएं चुनी थीं.
साल 2012 में भी तीन विजेताओं के बीच लॉटरी की राशि को बाँटा गया था. उस साल विजेता राशि थी 656 मिलियन डॉलर. साल 2013 में दो टिकट धारकों, जॉर्जिया की एक महिला और कैलिफ़ॉर्निया के पुरुष के बीच 648 मिलियन डॉलर की विजेता राशि को बाँटा गया था.
फ़्लोरिडा में 84 साल की एक महिला ने भी पावर बॉल जैकपॉट जीता हुआ है. उन्होंने इस लॉटरी में 590 मिलियन डॉलर (क़रीब 430 करोड़ रुपये) जीते थे. source: bbc.com/hindi