देहरादून के वार्ड 94 की निर्दलीय प्रत्याशी करुणा सिंह ने अपना नामांकन वापस ले लिया। नामांकर वापस लेकर वे अपने पति के समर्थन में आ गई हैं। उनके पति पंकज सिंह ने कांग्रेस से ही पर्चा भरा है। ऋषिकेश से मेयर पद की उम्मीदवार चारु कोठारी ने अपना नामांकर वापस लिया।
वहीं भाजपा के मेयर प्रत्याशी सुनील उनियाल गामा भी अपने समर्थकों संग नगर निगम पहुंच गए हैं। कांग्रेस के प्रत्याशी दिनेश अग्रवाल भी वहां पहुंचे हैं। नगर निगम में मेयर प्रत्याशी टीसी भारती ने भाजपा के सुनील उनियाल गामा के समर्थन में अपना नामांकन वापस लिया।
इसके साथ ही देहरादून से केशव वार्ड 91 से केशव नंद, संदीप, श्याम लाल, वार्ड 92 से मुकुल बिष्ट, वार्ड 100 से बीना चंद, वार्ड 38 से नरेश कुमार, वार्ड 51 से सेहन सिंह, वार्ड 60 से अनिकेत, वार्ड 56 से सौरभ थापा, वार्ड 49 से अजय त्यागी, वार्ड 60 से मनोज, वार्ड 49 से सईद अली, नुसरत निशांत खान ने, वार्ड 60 से पुष्पा और वार्ड 51 से बीना उनियाल और निहाल सिंह ने नाम वापस लिया।
कालाढूंगी में भाजपा के बागी को मनाने में वित्त मंत्री प्रकाश पंतसफल रहे। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गोपाल रावत समेत छह बागियों ने पर्चा वापस ले लिया है। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी अरविंद पडियार को दिया समर्थन दिया है। अमर उजाला