20.2 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

दिल्ली जाकर पुलिस हेड्क्वॉर्टर पर अपनी गिरफ़्तारी दूँगा: मौलाना कल्बे जवाद नक़वी

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: दरगाह शाहे मर्दाँ करबला जोरबाग़ की हज़ारों करोड़ की वक़्फ़ जायदाद पर क़ब्ज़ा करने के लिए Delhi police कर रही है गुंडों की सरपरस्ती,मौलाना सैय्यद कल्बे जवाद साहब (चीफ़ पेट्रॉन) और बहादुर अब्बास सेक्रेटेरी Anjuman Haidri और मेंबरों को दी जा रही है water Boarding करके Third डिग्री टॉर्चर करने की धमकी, मौलाना कल्बे जवाद ने तबियत ख़राब होने के बावजूद करबला बचाने के लिए किया अपनी गिरफ़्तारी देने का एलान, Water Boarding दुनिया की सबसे ख़तरनाक थर्ड डिग्री टॉर्चर की इस्राईली तकनीक.

आज दिनांक 13 फ़रवरी 2022 मौलाना कल्बे जवाद साहब ने करबला जोरबाग़ के ख़िलाफ़ रची जा रही साजिशों को बेनक़ाब करने के लिए काफ़ी तबियत ख़राब होने के बावजूद एक प्रेस वार्ता की जिसमें उन्होने बताया कि कर्बला जोरबाग़ कि वक़्फ़ जायदाद पर तक़रीबन पचास साल पुराना क़ब्ज़ा लंबी क़ानूनी लड़ाई लड़ने के बाद 2019 में ख़ाली कराया गया था दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड के बेईमान Chairman Amanatullah Khan ने कोर्ट केस के दोरान भी वक़्फ़ माफिया की भरपूर मदद की और इंतहा तो ये हैं की ढाई acre जगह जिसका किराया Waqf Act के लिहाज़ से 58 करोड़ रुपये सालाना बनता था उसमें अदालत में एफिडेविट देकर कहा गया कि इसका किराया कुल 27, हज़ार रुपये महीना होना चाहिए । मगर जब Waqf Board की इमानदार वक़ील Mehmood Pracha साहब ने court को बताया की एफिडेविट गलत है तो वक़्फ़ माफिया को ज़मीन ख़ाली करने का आदेश दिया गया और साथ ही 7 करोड़ रुपये हर्ज़ाने के देने का भी आदेश हुआ। 7 करोड़ के आदेश के ख़िलाफ़ अंजुमन ए हैदरी ने माननीय Delhi High court में 1300 करोड़ रुपये की अपील दायर की है अपील दायर होते ही हम अमानतुल्लाह खान ने 2019 में Anjuman e Haideri को हटाने का इल्लीगल order पास कर दिया और एक बेइंतेहा बेईमान अश्ज़य रज़ा ज़ैदी, जिस पर 126 करोड़ के ग़बन का केस भी चल रहा हे और उसकी सदारत में कुछ बेईमान लोगों को इकट्ठा करके एक इल्लीगल committee बना दी ताकि 1300 करोड़ का case वक़्फ़ माफ़िया जीत जाए और करबला की बेशक़ीमती जगह को दोबारा वह वक़्फ़ माफ़िया के हवाले कर दे मगर सेंट्रल वक़्फ़ काउन्सिल ने उसी वक़्त इस कमेटी को इलीगल करार दे दिया था।

अब एक बार फिर 24 January 2022 को अमानतुल्लाह खान ने कर्बला दरगाह शाहे मर्दाँ पर क़ब्ज़ा करने की नियत से अपने दस्तख़त से Anjuman e Haideri को हटाने का नोटिस जारी किया है जो पूरी तरह से VOID AB INITIO है और इसी आदेश के आधार पर 30 दिनों में क़ब्ज़ा बेईमान लोगों को Handover करने को कहा है magar क्यों की ये order इल्लीगल है और इसकी क़ानूनन कोई value नहीं है इसलिए अब Delhi police खुलकर इन गुंडों को क़ब्ज़ा दिलाने के लिए Anjuman e Haideri के मेंबरों को टॉर्चर कर रही हैं और उनके घर की औरतों को थाने बुलाया जा रहा हे हद तो ये हैं की रात में हथियारों की नोक पर ज़बरदस्ती ऑफ़िस में घुसकर जान से मारने की धमकी दी जा रही है जबकि without specific order किसी कि निजी सम्पत्ति में  ज़बरदस्ती नहीं घुस सकती है रोज़ाना Anjuman के औहदेदारान को थाने बुलाकर घंटों बिठाया जा रहा है और करबला शाहे मर्दाँ छोड़कर भाग जाने को कहा जा रहा है।

11 फ़रवरी 2022 को Manager Zahrul Hasan को थाने में ले जाकर टॉर्चर किया गया और मौलाना कल्बे जवाद साहब चीफ़ पेट्रॉन Anjuman e Haideri और बहादुर अब्बास और सभी ओहदेदारान को BC बनाकर जेल में डालने और water boarding करने की धमकी दी जा रही है

कल 12 फ़रवरी 2022 को सेक्रेटेरी बाहदुर अब्बास साहब की वालिदा को police थाने लाई अब घंटों बिठाकर डराया धमकाया गया और उसी वक़्त कुख्यात gangster वह गुंडों ने हथियारों के बल पर नर्सरी पर क़ब्ज़ा किया और अहम दस्तावेज़ भी लूटकर ले गए जिससे साबित होता है कि जिस वक़्त Anjuman के ओहदेदारो को police ने थाने में बिठा रखा था उसी वक़्त गुंडे दरगाह पर क़ब्ज़ा व लूटपाट कर रहे थे जिसके सम्बन्ध में बाक़ायदा उनके द्वारा सोशल मीडिया पर एलान भी किया गया हे । जिसके संदर्भ में पुलिस कमिश्नर साहब की लिखित शिकायत सबूतों के साथ में दी गई हे।

press के माध्यम से मौलाना कल्बे जवाद साहब ने माननीय गृह मंत्री अमित शाह और कमिशनर delhi police से अपील की कि वह साज़िश का पता लगाएँ आख़िर SHO Lodhi colony Praful Kumar jha किसके इशारे पर ये सब कर रहे हैं अगर police ने इन गुंडों के ऊपर कार्रवाई नहीं की तो मैं ख़ुद दिल्ली जाकर पुलिस हेड्क्वॉर्टर पर अपनी गिरफ़्तारी दूँगा।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More