उत्तरकाशी: शासन ने उत्तरकाशी में जिला कारागार खोलने को प्रशासनिक मंजूरी प्रदान कर दी है। यह प्रदेश का 12 वां कारागार होगा। हालांकि उप कारागार को मिलाकर यह संख्या 14 पहुंच जाएगी।
प्रदेश में बीते कुछ समय से उत्तरकाशी में जिला कारागार खोलने की कवायद चल रही थी। दरअसल, यहां जिला कारागार न होने के कारण कैदियों को देहरादून अथवा टिहरी जेल में रखना पड़ता था। दोनों स्थानों के लिए लंबा सफर होने के कारण इससे कई प्रकार की आशंकाएं रहती थी। यहां तक कि इन कैदियों को सुनवाई के दौरान कोर्ट में ले जाने के लिए खासा समय व वित्तीय भार उठाना पड़ता था। मानवाधिकार आयोग भी प्रदेश के सभी जिलों में जेल बनाने के लिए सरकार को निर्देशित कर चुका है। इस कड़ी में कारागार मंत्री प्रीतम सिंह पंवार ने उत्तरकाशी में जिला कारागार बनाने की कवायद शुरू की थी। शुक्रवार को शासन ने उत्तरकाशी में जिला कारागार बनाने को प्रशासनिक मंजूरी प्रदान कर दी है।
यमुनोत्री में मोटर मार्ग मंजूर
शासन ने यमुनोत्री विधानसभा के अंतर्गत विकासखंड नौगांव में राजस्तर-राजगढ़ी मोटर मार्ग में टटाऊ से कोलगांव होते हुए झुमराडा मोटर मार्ग के निर्माण को वित्तीय एवं प्रशासनिक मंजूरी प्रदान कर दी है। इस मार्ग के निर्माण में तीन करोड़ का खर्च आएगा। इसके अलावा उद्यान विभाग के अंतर्गत विकासखंड चिन्यालीसौड़ के कोटधार में उद्यान सचल केंद्र खोले जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। काबीना मंत्री प्रीतम सिंह पंवार ने बताया कि क्षेत्रीय जनता लंबे समय से इनके लिए मांग कर रही थी। इस मांग के पूरा होने से स्थानीय लोगों को खासी राहत मिलेगी।
Kavinder Payal
Beuro Chief