शिमला: उत्तराखंड हिमाचल में स्वाइन फ्लू महामारी का रूप धारण कर रहा है। विधानसभा में भी इस मुद्दे को उठाया गया। विपक्ष के नेता एवं पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने इस मुद्दे को उठाया और सरकार का ध्यान आकर्षित किया।
उन्होंने रोग से निपटने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की। जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने सदन को अवगत करवाया कि अब तक देश में स्वाइन फ्लू से 1500 से ज्यादा मौतें हो चुकी है। मंत्री के मुताबिक हिमाचल में अब तक 20 मौतें हो चुकी हैं। दो मौतें कल रात को हुई हैं।
सबसे ज्यादा मौतें कांगड़ा और शिमला में हुई हैं। कौल सिंह ने कहा कि सरकार पूरी तरह सजग है। सरकार रोग पर काबू पाने के हर संभव प्रयास कर रही है। अब जल्द ही मंडी में सैंपल की जांच हो सकेगी।
राज्य में अब तक 302 मरीजों के सैंपल की जांच की गई। इनमें से 79 रोगी की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश भर में गहन जागरुकता अभियान छेड़ रखा है।