16.3 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ कोड19 ऑनलाइन हैकथॉन के विजेताओं की घोषणा

उत्तराखंड

देहरादून: भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ हाल में सम्पन्न कोड 19 ऑनलाइन हैकथॉन में केरल के कन्नूर में गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के दो छात्रों अभिनंद सी और शिल्पा राजीव ने प्रथम पुरस्कार जीता। आईक्लारूम नामक उनके खास समाधान के लिए उन्हें प्रथम पुरस्कार के लिए चुना गया जो मिलेनियल पीढ़ी के लिए एक आधुनिक वर्चुअल क्लासरूम है। यह महामारी के समय में निर्बाध रूप से सीखने के लिए सोशल मीडिया-टाइप इंटरफेस के माध्यम से छात्रों को शिक्षकों से जोड़ता है।

72 घंटे के इस आयोजन की मेजबानी सिलिकॉन वैली स्थित मोटवानी जडेजा फैमिली फाउंडेशन ने की। इस प्रतियोगिता के दौरान अपने घरों में सुरक्षित रहते हुए हजारों नवोन्मेषकों और डेवलपर्स ने देश को कोरोना वायरस संकट से निबटने में मदद के लिए ओपन स्रोत समाधान तैयार करने के लिए प्रतिस्पर्धा की।

मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के छह छात्रों को कोविड के मरीजों की दूर से जांच करने वाला समाधान प्रस्तुत करने के लिए 5,000 डाॅलर का दूसरा पुरस्कार दिया गया। इन छात्रों का दावा है कि इस समाधान की मदद से स्वास्थ्य कर्मियों के लिए संक्रमण का जोखिम कम होगा। उन्होंने टेलीवाइटल नामक समाधान विकसित किया जो एक वेबकैम एवं ब्राउजर के माध्यम से दूर से ही मरीजों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल कर लेगा।

तीसरे स्थान के पुरस्कार को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया था, जिनमें से तीन विजेता टीमों में से प्रत्येक को पुरस्कार राशि के रूप में 3,000 डाॅलर दिया गया। विजेता समाधानों में एक समाधान ‘‘सोलो क्वाइन्स’’ है जिसके तहत लोग अपने घर में रहते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ‘‘सोलो क्वाइन्स’’ हासिल कर सकते हैं और विभिन्न मर्चेन्ट्स के पास इन सोलो क्वाइन्स को भुना सकते हैं। एक अन्य समाधान है कोविड-19 फैक्ट चेकर जिसकी मदद से फर्जी समाचारों की जांच की जा सकती है और इस तरह से कोविड-19 महामारी के बारे में किए जा रहे दुश्प्रचारों का पर्दाफाश करके प्रमाणिक एवं आधिकारिक वैज्ञानिक तथा जन स्वास्थ्य सूचना को फैलाने में मदद मिल सकती है। तीसरा समाधान है ग्रेप कम्युनिटी जो आसपास के दुकानदारों एवं आपूर्तिकर्ताओं के साथ लोगों को जोड़ने वाला सार्वजनिक प्लेटफार्म है।

इसके अलावा, हैकथॉन में 10 सर्वश्रेष्ठ नवीन समाधानों में से प्रत्येक को 1,000 डाॅलर से सम्मानित किया गया।

जानी-मानीे उद्यमी, निवेशक, परोपकारी और परिवर्तन की दूत तथा मोटवानी जडेजा फैमिली फाउंडेशन की संस्थापक सुश्री जडेजा मोटवानी ने कहा, ’’“हम कोड 19 ऑनलाइन हैकथॉन के दौरान प्राप्त प्रविष्टियों की गुणवत्ता और सभी प्रतिभागियों के जबर्दस्त उत्साह को देखकर अभिभूत हो गए हैं। दुनिया भर से तथा भारत के विभिन्न हिस्सों के हैकरों तथा मेंटरों के समुदाय खास तौर पर युवा छात्र भारत को कोरोनावायरस से लड़ने में सक्षम बनाने के लिए एक साथ आए। मेरा मानना है कि इस हैकथॉन के दौरान विकसित गुणात्मक, ओपन-सोर्स परियोजनाएं भारत के समक्ष उत्पन्न कोरोना संकट की चुनौतियों को कम करने में मदद करेंगी। मुझे यह भी उम्मीद है कि विजेता टीमों को प्रदान की गई 34,000 डाॅलर की कुल पुरस्कार राशि उन्हें इन समाधानों को साकार करने तथा उन्हें बाजार में लाने के लिए मददगार साबित होगी।’’

प्रथम पुरस्कार: आईक्लासरूम को केरल के कन्नूर के गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के छात्र 19 वर्षीय अभिनव सी और 20 वर्षीय शिल्पा राजीव ने बनाया है। अभिनंद सी ने कहा, ‘‘हमारी विजेता प्रविष्टि एक आभासी कक्षा है जो सीखने की प्रक्रिया को आसान बनाती है और साथ ही साथ इसकी मदद से सोषल मीडिया किस्म के प्लेटफार्म के जरिए छात्र एवं षिक्षक एक दूसरे के साथ संवाद कर सकते हैं, छात्र अपनी शंकाओं का समाधान कर सकते हैं, एक दूसरों को सलाह दे सकते हैं और ऑनलाइन कक्षाएं संचालित कर सकते हैं। हमने छात्रों के लिए एक समर्पित मंच के रूप में आईक्लासरूम को विकसित किया है जो मौजूदा महामारी की स्थिति में छात्रों को निर्बाध रूप से अपनी पढ़ाई जारी रखने में सक्षम बनाता है और यह भौतिक कक्षाओं के बाहर तथा भीतर षिक्षण को बेहतर बनाने के एक उपकरण के रूप में काम करता है।’’

शिल्पा राजीव ने कहा, ‘‘हमने इस मंच को षिक्षण के लिए अनेक संचार उपकरणों का उपयोग करने के बजाय सभी शिक्षण समुदायों के लिए एक दूसरे के साथ बातचीत करने, संसाधनों को साझा करने और चयनित पाठ्यक्रमों में प्रगति पर निगरानी रखने के लिए एक व्यावहारिक समाधान के रूप में विकसित किया है। हम अब अनेक उपयोगी एप्स को एकीकृत करके आईक्लासरूम की कार्यप्रणाली को और बढ़ाने का विचार कर रहे हैं।

दूसरा पुरस्कार: मरीज की संपर्करहित जांच के समाधान के तौर पर पेष टेलीवाइटल को मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के छह छात्रों की एक टीम ने बनाया है। इन छात्रों में जितिन सनी, जोएल जोगी जॉर्ज, रोहन राउत, रक्षित नायडू, मेघा बैद और शिवांगी शुक्ला शामिल हैं।

जितिन सनी ने कहा, ‘‘हमने मरीजों को घर में रहते हुए उनके स्वास्थ्य का विश्लेषण करने के लिए एक तरीका तैयार किया है ताकि अस्पतालों और स्वास्थ्य पेशेवरों के लिए संक्रमण के जोखिम कम हांे। कोविड-19 मरीजों का इलाज करने वाले कुछ डॉक्टरों से परामर्श करने के बाद, हमने महसूस किया कि किसी मरीज को अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता है या नहीं, यह तय करने में महत्वपूर्ण आँकड़ों की प्रमुख भूमिका होती है। हमने एक ऐसा समाधान तैयार करने का फैसला किया जिसकी मदद से बिना किसी संपर्क के मरीज की हृदय गति, उसके श्वसन दर, शरीर के तापमान आदि को रिकॉर्ड किया जा सके। हमने उसकी यात्रा संबंधी इतिहास एवं अन्य लक्षणों का पता लगाने के लिए आर्टिफिषियल इंटेलीजेंस आधारित चैटबोट बनाई है जो जांचकर यह बताता है कि किसी व्यक्ति को संक्रमित होने या उसके वायरस का वाहक बनने का खतरा है या नहीं।’’

मेघा बैद ने कहा, चूंकि आज मोबाइल और लैपटॉप कई लोगों के घरों में आसानी से उपलब्ध हैं, इसलिए हमने वेब ब्राउजर और वेब कैमरा के माध्यम से किसी व्यक्ति के वाइटल और अन्य स्वास्थ्य मापदंडों का एकत्रित करने तथा रोगी और चिकित्सक के बीच ऑनलाइन संचार स्थापित करने का फैसला किया है। हमने एक एल्गोरिदम लागू किया है जिसके बारे में हमारा मानना है कि यह मौजूदा एल्गोरिदम से बेहतर है। हम टेलीवाइटल की सटीकता एवं दक्षता में सुधार करना चाहते हैं जिससे उपयोगकर्ता को बेहतर अनुभव प्राप्त हो।’’

तीन श्रेणियों में तृतीय पुरस्कार

सोलोकोइन: यह यूपीईएस विश्वविद्यालय, देहरादून के प्रोजेक्ट प्रमुख अरबाब महमूद के नेतृत्व में भारत भर के विभिन्न कॉलेजों के आठ छात्रों की एक टीम द्वारा बनाया गया है। सोलोक्वाइन सामाजिक दूरी को दर्शाता है। यह एक ऐसा ऐप है, जो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उपयोगकर्ता को वर्चुअल सिक्कों में पुरस्कार देता है। वर्चुअल सिक्कों को चुनिंदा मर्चेट के पास भुनाया जा सकता है।

कोविड फैक्ट चेकर: इसे एआईएसएसएमएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, पुणे के चार छात्रों की एक टीम ने बनाया है जिसमें रोहन सरनजीत धीमान, श्रेयस अभय घोरपड़े, अंकिता शशिकांत शिंदे और स्वप्निल जावले शामिल हैं। रोहन सरनजीत धीमान ने कहा, “इस कठिन समय में गलत सूचनाएं और फर्जी खबरें एक गंभीर समस्या है। स्मार्ट फोन और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इन्हें बहुत तेजी से आम जनता के बीच फैला सकते हैं। हमने कोविड-19 फैक्ट चेकर नामक टूल बनाया है, जो अपने आप ही कोरोनावायरस से

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More