देहरादून: सोमवार को बीजापुर हाऊस में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भूटान में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाली गुंजन बहुगुणा व अन्य प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उत्तराखण्ड स्पोर्ट्स ताईक्वांडो एसोसिएशन के ताईक्वांडो प्रशिक्षुओं ने अपनी कला का प्रदर्शन भी किया। मुख्यमंत्री श्री रावत के ओएसडी आनन्द बहुुगुणा की पुत्री सुश्री गुंजन बहुुगुणा की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि गुंजन ने प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर देश विदेश में उत्तराखण्ड का नाम रोशन करके सिर्फ राज्य का ही नहीं बल्कि देश का नाम भी रोशन किया है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने वहाँ पर उपस्थित ताईक्वांडो की पूरी टीम को अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिये मंगलवार 16 अगस्त, 2016 को रेंजर्स क्लब में आमंत्रित किया।