देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मसूरी में विंटर लाइन कार्निवल 2016 का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर विंटर लाइन कार्निवल 2016 की बधाई देते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने विंटर लाइन कार्निवल के साथ-साथ क्रिसमस और नव वर्ष की भी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मसूरी और नैनीताल हमारी सांस्कृतिक धरोहर है इन्हें हम राज्य की पहचान के रुप में विकसित करना चाहते हैं। मुख्यमंत्री श्री रावत ने जॉर्ज एवरेस्ट को मसूरी की पहचान के रुप में विकसित करने की बात कही। मुख्यमंत्री श्री रावत ने मसूरी विंटर कार्निवल के शुभारम्भ के अवसर पर राज्य में दंगल मूवी को टैक्स फ्री करने की घोषणा की।