18 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को 25 दिन बचे हैं, जिसके क्रम में हैदराबाद में हजारों लोगों ने योग उत्सव में हिस्सा लिया

देश-विदेश

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को 25 दिन रह गये हैं, जिसके क्रम में हैदराबाद में आज सभी क्षेत्रों के हजारों लोगों ने योग उत्सव में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने किया था, जिसमें तेलंगाना सरकार ने सक्रिय सहयोग दिया था। इस कार्यक्रम में तेलंगाना के राज्यपाल डॉ. तमिलिसाई सुंदरराजन मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। उनके साथ केंद्रीय आयुष, पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानन्द सोनोवाल, आयुष और महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री डॉ. मुंजपरा महेन्द्रभाई कालूभाई, तेलंगाना के वित्त, स्वास्थ्य, चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री थान्नीरू हरीश राव भी मौजूद थे। इस उत्सव की विषयवस्तु ‘मेक योग ए पार्ट ऑफ यूअर लाइफ’ थी।

इस कार्यक्रम की व्यवस्था आयुष मंत्रालय के अधीन मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान ने की थी, जिसमें 10 हजार से अधिक योगाभ्यासियों ने साझा योगाभ्यास नियम (सीवाईपी) का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य था कि योग के विभिन्न आयामों और मानव जीवन को समृद्ध बनाने की उसकी क्षमता के प्रति जागरूकता पैदा की जाये। ‘मेक योग ए पार्ट ऑफ यूअर लाइफ’ विषयक उत्सव में खेल, सिनेमा और संस्कृति की दुनिया की कई हस्तियों ने भाग लिया और इस कार्यक्रम में अन्य योग उत्साही लोगों के साथ सीवाईपी का प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर श्री सर्बानन्द सोनोवाल ने कहा कि हमें योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाकर अपनी समृद्ध धरोहर को मान देना चाहिये। योग हमारे स्वास्थ्य और मन को समृद्ध करता है। उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम की सफलता 21 जून को मैसुरु में आसन्न आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को गति देगा, जिसमें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी विश्वभर के योगाभ्यासियों और योग के उत्साहियों का नेतृत्व करेंगे। श्री सोनोवाल ने कहा कि योग उत्सव के पीछे विचार यह है कि लोगों को योग को अपनाने के लिये प्रोत्साहित किया जाये, क्योंकि यह हजारों साल पुरानी हमारी सभ्यता का शानदार उपहार है और इसके जरिये हम अपने जीवन की गुणवत्ता को समृद्ध कर सकते हैं।

श्री सोनोवाल ने एक प्रमुख आकर्षण की घोषणा की, जो “गार्डियन रिंग” के नाम से जाना जाता है। इसके तहत पूरे योग दिवस को दुनिया भर में होने वाले योग उत्सव को दिखाया जायेगा। हर वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को विदेश में स्थित दूतावास योग गतिविधियों का आयोजन करते हैं। गार्डियन रिंग विभिन्न दूतावासों से मिलने वाले दृश्यों को एक लड़ी में पिरोयेगी। उसकी स्ट्रीमिंग जापान से शुरू होगी, जिसे सूर्योदय की धरती भी कहा जाता है। वहां स्थानीय समयानुसार छह बजे प्रातः इसकी शुरुआत होगी और फिर यह कड़ी पश्चिम की तरफ घूम जायेगी। जब भी, जिस देश में भी सूर्योदय होगा, वहां से स्ट्रीमिंग शुरू हो जायेगी। डीडी इंडिया पर इसका सीधा प्रसारण किया जायेगा। “गार्डियन रिंग” में  “वन सन, वन अर्थ” को रेखांकित किया जायेगा। इस अवधारणा का उद्देश्य है कि योग की एकीकरण शक्ति को दर्शाया जाये। श्री सोनोवाल ने बताया कि पूर्वावलोकन कार्यक्रम के तहत आजादी के अमृत महोत्सव के क्रम में देशभर के 75 प्रमुख स्थानों पर आयोजित होने वाले योग उत्सवों में 25 करोड़ से अधिक लोग शामिल होंगे।

योग उत्सवों का आयोजन पांच पुरातात्विक स्थलों, राखीगढ़ी (हरियाणा), हस्तिनापुर (उत्तरप्रदेश), शिवसागर (असम), धोलावीरा (गुजरात) और आदिचनाल्लुर (तमिलनाडु) में भी किया गया था, जो भारत के “प्रमुख” स्थलों में आते हैं। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के 100 दिवस वाले पूर्वावलोकन के तहत 13 मार्च को, जबकि 75 दिवस वाले पूर्वावलोकन कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली के लाल किले में हुआ था। इसके बाद 50 दिवस वाला पूर्वावलोकन कार्यक्रम दो मई, 2022 को असम में शिवसागर स्थित शिव डोल मंदिर में हुआ था। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 21 को कर्नाटक के मैसुरु में कार्यक्रम होगा, जिसमें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सामूहिक योग प्रदर्शन की अगुवाई करेंगे। पूर्व के सभी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की उपलब्धियों को रेखांकित करने के लिये मंत्रालय, मैसुरु में डिजिटल योग प्रदर्शन का आयोजन करने की योजना भी बना रहा है। प्रदर्शनी में योग की शक्ति, उत्कृष्ट व्यवहार, शोध-संदर्भ, साझा योगाभ्यास नियम, आदि को शामिल किया जायेगा।

आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को मंत्रालय विभिन्न कार्यक्रमों के जरिये प्रोत्साहित कर रहा है, ताकि योग का संदेश पूरे विश्व में फैले और अधिकांश लोगों तक पहुंचे। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरे विश्व में हर वर्ष 21 जून को मनाया जाता है। इस वर्ष योग उत्सव का आयोजन आजादी के अमृत महोत्सव के क्रम में पुरातात्विक महत्व के 75 धरोहर स्थलों पर किया जा रहा है, ताकि ब्रांड इंडिया को गति मिल सके। सरकार के सभी मंत्रालय, रक्षा बल और अन्य वर्दीधारी सेवा संगठन मिलकर काम कर रहे हैं, ताकि योग के माध्यम से आरोग्य प्राप्त करने वाले इस आंदोलन को भारी सफलता मिले।

इस आंदोलन के दायरे में सबको लाने के लिये आयुष मंत्रालय की योजना है कि देशभर की ग्राम पंचायतों को संलग्न किया जाये। इस तरह आंदोलन को शहरी इलाकों से बढ़ाकर भारत के हृदयस्थल तक ले जाने में सफलता मिलेगी। ग्रामीण इलाकों से अधिक से अधिक लोगों को इस दिशा में प्रोत्साहित करने के लिये मंत्रालय प्रतिबद्ध है।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More