देहरादून: प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री उत्तराखण्ड सरकार सुरेन्द्र सिंह नेगी ने आज विधान सभा स्थित सभागार में डेंगू की रोक थाम के सम्बन्ध में स्वास्थ्य विभाग एवं विभागीय समन्वयक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सम्बन्धित विभाग टीम भावना से प्रभावी ढंग से ऐसे कार्य करें,
जिससे प्रदेश में कोई भी डेंगू मरीज पाया न जाय ।उन्होंने डेंगू की रोकथाम के लिए सरकारी कार्मिकों को ट्रेनिंग, ग्रामीण क्षेत्रों में त्रिस्तरीय पंचायत सदस्यों की सहभागिता से सघन प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को सभी टेम्पों वाहनों में डेंगू से बचाव के लिए तैयार पोस्टर चिपकवाने के निर्देश दिये तथा अच्छा कार्य करने वाली स्वास्थ्य कार्यकत्रियों/आशा को सम्मानित करने की भी घोषणा की।
उन्होंने कहा कि डेंगू की रोकथाम में जागरूकता कार्यक्रम प्रथम प्राथमिकता है। उन्होंने विशेषकर मलिन बस्तियों में डेंगू के रोक थाम के लिए प्रचार प्रसार करने तथा मरीज की अध्यत्तन स्थिति का निरन्तर अनुश्रवण करने के निर्देश दिये तथा डेगू प्रभावित क्षेत्रों कि दैनिक रिपोर्ट जिलाधिकारी तथा सम्बन्धित विभागों के संज्ञान में लाने के निर्देश दिये। प्रदेश में संभावित संवेदनशील जनसंख्या बहुल जनपद ऊधम सिंह नगर, हरिद्वार तथा देहरादून को डेंगू फ्री घोषित करने के लिए गोष्ठी, प्रार्थना सभाआ,ें वीडीसी बैठकों में सघन प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग को दिये।
उन्होंने सामाजिक सेवा में लगी संस्था दून रेजिडेंट वैलफेयर फ्रन्ट देहरादून के अध्यक्ष डाॅ महेश भण्डारी तथा अपना परिवार सामाजिक संस्था के अध्यक्ष पुरूषोत्तम भट्ट की सेवाओं की प्रशंसा करते हुए, उनकी टीम का सक्रिय सहयोग लेने के निर्देश दिये।
स्वास्थ्य मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने डेंगू हेतु संवेदनशील भगत सिंह काॅलोनी में 8 सितम्बर को 11.30 बजे से आयोजित बाल स्वास्थ्य परीक्षण व जागरूकता कार्यक्रम में स्वयं प्रतिभाग करने को कहा तथा मुख्य चिकित्साधिकारी को उस दिन बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण तथा टीकाकरण शिविर लगाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अन्य सम्बन्धित विभागों द्वारा अपने-अपने विभागों से सम्बन्धित कार्यकलाप भी किये जायेंगे।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि आशा कार्यकत्रियों/आशा के साथ कभी-कभी स्वयं जाकर गांवों में गोष्ठी आयोजित करवायें। तथा उन्हें डेंगू के लक्षण एवं उसके बचाव के तरीकों से अवगत करवायें। उनका कहना था कि डेंगू की रोकथाम की सभी की जिम्मेदारी है। इसमें सभी की भागीदारी सुनिश्चित करवाई जाय।स्वास्थ्य मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने जिला वैक्टर रोग जनित अधिकारी जगदीश प्रसाद को डेंगू समाप्ति के लिए अचूक दवा सिप्नोथ्रिन(गोकिल्हाट) और पाइरप्रोक्र्सफीन(सुमिलार)दवा का स्प्रे पर्याप्त मात्रा में कराने के निर्देश देते हुए नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी को इस दवा का छिड़काव घरों के अन्दर कराने की रणनीति के तहत कार्य करने के निर्देश दिये ताकि डेंगू को जड़ से समाप्त किया जा सके।