देहरादून: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविनाथ रमन की अध्यक्षता में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 की प्रारम्भिक तैयारियों के सापेक्ष क्रिटिकल/वलनरेबल मतदेय स्थल/केन्द्रों के निर्धारण के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वीटी अग्रवाल एवं जनपद के समस्त उप जिलाधिकारी/पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी/थानाध्यक्षों के साथ कलैक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी उप जिलाधिरियों से पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ सम्मिलित रूप से चिन्हित किये गये क्रिटिकल/वलनरेबल मतदेय स्थल/केन्द्रों, शेडो एरिया, वेब कास्टिंग वाले मतदेय स्थलों ए.एम.एफ (निम्नतम निर्धारित सुविधाएं) के सापेक्ष रैम्प, शौचालय, विद्युत, पेयजल व फर्नीचर की अलग-2 विधानसभावार एवं मतदेय स्थलवार निर्धारित प्रारूप पर सूचना प्राप्त की गयी। उन्होने अपूर्ण अथवा लम्बित सूचना पर सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए इन सभी बिन्दुओं की रिपोर्ट एक बार अपने अधीनस्थों तथा सम्बन्धित थानाध्यक्षों के सहयोग से निर्धारित प्रारूप पर अनिवार्य रूप से 6 दिसम्बर 2016 तक देने के निर्देश दिये। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्वाचन के कार्यों को प्राथमिकता से करते हुए पोलिंग स्टेशन पर कम्यूनिकेशन प्लान, प्रत्येक जगह तक पंहुचने के मार्ग, पूर्व के कोई संवेदनशील घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए ऐसे क्षेत्रों के चयन, किसी क्षेत्र विशेष में किसी राजनैतिक दल द्वारा अवैध प्रभाव जमाये जाने की सम्भावना, वेबकास्टिंग/सी.सी.टी.वी कैमरा/इन्टरनेट कनैक्टीविटी, सुरक्षा से सम्बन्धि मानक इत्यादि को सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी/ तहसीलदार/एस.एच.ओ के संयुक्त मंतव्य से इन बिन्दुओं पर अनिवार्य रूप से स्थिति स्पष्ट करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि निर्वाचन से सम्बन्धित गतिविधियों के चिन्हिकरण की यह रिपोर्ट अन्तिम नही होगी, बल्कि समय के साथ-2 इसमें आवश्यकतानुसार परिवर्तन भी किया जा सकता है, अतः सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को सभी आवश्यक विकल्पों पर विचार करने के निर्देश दिये।
बैठक में उप जिलाधिकारी सदर आई.ए.एस विनीत कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक आई.पी.एस तृप्ति भट्ट, पुलिस अधीक्षक नगर अजय सिंह, ग्रामीण स्वेता चैभे एवं यातायात धीरेन्द्र गुंज्याल, अपर जिलाधिकारी हरबीर सिंह, नगर मजिस्टेªट, जनपद के सभी उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी/पुलिस उपाधिक्षक, तहसीलदार, एस.एच.ओ सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।