देहरादून: बीजापुर अतिथि गृह में विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि अमन और
शांति ही देश के विकास का मंत्र है। अल्पसंख्यक समुदाय की तरक्की की जिम्मेदारी सरकार के साथ-साथ समाज पर भी है। उन्होंने कहा कि शिक्षा और टेक्नोलाॅजी के क्षेत्र में राज्य ने प्रगति की है। गरीबों को विकास की राह तक पहुंचाने हेतु राज्य सरकार हर मुमकीन प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि बजट का एक निश्चित प्रतिशत अल्पसंख्यक समुदाय के विकास योजनाओं पर खर्च किया जायेगा। उत्तराखण्ड पहला राज्य है जहां महिलाओं के लिये आईटीआई व डिग्री काॅलेज स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जिस भी देश ने बदलाव को अपनाया है, उसने तरक्की की है। जीवन में आगे बढ़ने के लिए जरूरी है कि आज शिक्षा और नई तकनीक को अपनाया जाय।
इससे पूर्व बैठक में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से आये अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने पिछली वर्ष हुई बैठक की समीक्षा की। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री रावत के द्वारा की गई कार्यो की प्रशंसा करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हुनर योजना जैसी विकासपरक योजनाओं को लागू कर समाज में पिछड़ते समुदाय को समाज में बढ़ने की राह दिखाई है।
4 comments