स्पोर्ट्स डेस्क। बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (112) की शतकीय पारी और तेज गेंदबाज दीपक चाहर (27 रन पर पांच विकेट) की घातक गेंदबाजी के बाद भारत-ए ने त्रिकोणीय वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज-ए को सात विकेट से मात दी है। भारत-ए की त्रिकोणीय वनडे शृंखला में ये पहली जीत है। भारत-ए को इससे पहले इंग्लैंड लॉयन्स से हार का सामना करना पड़ा था। वेस्टइंडीज के 222 रन के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम ने मयंक अग्रवाल की 102 गेंदों में 112 रन की पारी की मदद से 38.1 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
बताया जा रहा है की वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन मोहम्मद ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, लेकिन राजस्थान की ओर से रणजी खेलने वाले दीपक चाहर ने विंडीज टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। दीपक चाहर ने 10 ओवर में 27 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। जिससे विरोधी टीम 49.1 ओवर में 221 रन पर ऑल आउट हो गई। शुभमन गिल ने भी 92 गेंदों में 58 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान उन्होंने पांच चौके लगाए। शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल ने दूसरे विकेट के लिए 148 रन की साझेदारी भी की।
भारतीय टीम की ओर से तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर, खलील अहमद, विजय शंकर और आईपीएल स्टार कृणाल पांड्या ने भी एक-एक विकेट हासिल किया। वेस्टंडीज की ओर से आंद्रे मैक्कार्टे ने 11, कप्तान जेसन मोहम्मद ने 31, सलामी बल्लेबाज चंद्रपाल हेमराज ने 45 और विकेटकीपर डेवोन थामस ने सबसे अधिक नाबाद 64 रन का योगदान दिया। भारत ए ने अपनी जीत का खाता खोलते हुए वेस्टंडीज को सात विकेट से मात दी है साथ ही त्रिकोणीय वनडे शृंखला में भी अपने अंकतालिका अंक अर्जित कर किये है। आईपीएल के बाद मयंक अग्रवाल और तेज गेंदबाज दीपक चाहर के प्रदर्शन की में काफी सुधार हुआ है इस ही कारण दोनों ने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया। Herald sport