Online Latest News Hindi News , Bollywood News

टिकट की कम कीमतों के साथ, “हॉउसफुल 4” का धमाका है बरकरार!

मनोरंजन

“हाउसफुल 4” की धुंआधार कॉमेडी ने दर्शकों के दिलों को जीत लिया है, नजीतन फ़िल्म का जादू अभी भी बॉक्स ऑफिस पर बरकरार रहा है। इतना ही नहीं, फिल्म की सफलता के साथ टिकट के दाम कम कर दिए गए है जिसने इस जश्न को दुगना कर दिया है।

निर्माताओं ने इस रोमांचक खबर को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है और लिखते है,”Yeh hassi aapko mehengi nahi sasti padne waali hai! #Housefull4 tickets now available at special prices. Book them NOW and laugh out loud!”

इससे पहले, हाउसफुल 4 के कलाकारों ने फिल्म के कुछ रोमांचक बीटीएस वीडियो शेयर किए है जिसे दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है।

“हाउसफुल 4” साजिद नाडियाडवाला की नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत और निर्मित है तथा फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा सह-निर्मित है। फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म सिनेमाघरों में शानदार कमाई के साथ धूम मचा रही है।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More