बाराबंकी: दिनांक 06-07-2015 को समय 11:55 बजे थाना कोठी पर श्री आशीष कुमार (वादी) पुत्र श्री राम नारायण द्विवेदी निवासी ग्राम गहा पोस्ट सेमरावाॅ थाना कोठी जनपद बाराबंकी द्वारा तहरीर दी गयी कि उसके पिता को दिनांक 05-07-2015 को सुबह 10:00 बजे थाना कोठी के थानाध्यक्ष श्री राय साहब यादव व हल्का उ0नि0 अखिलेश राय आदि पकड़ ले गये थे ।
सूचना मिलने पर उसकी माॅ श्रीमती नीतू द्विवेदी शाम को थाने आयी जिनको थानाध्यक्ष ने खदेड़ दिया था और कहा कल सुबह थाने आना । इसी बात को लेकर आज सुबह 10:00 बजे उसकी माॅ थाने आयी जहाॅ पर थानाध्यक्ष ने अपमानित करके पुनः खदेड़ दिया और कहा कि तुम्हारे पति को जेल भेजेंगे । इसी बात से आहत होकर उसकी माॅ ने थाना गेट के बाहर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। उक्त सूचना पर थाना कोठी पर मु0अ0सं0 102/15 धारा 342/504/306/511 भादवि का अभियोग बनाम थानाध्यक्ष राय साहब यादव व उ0नि0 अखिलेश राय पंजीकृत करा दिया गया है। जिसकी विवेचना थानाध्यक्ष लोनीकटरा श्री अरूण द्विवेदी द्वारा की जा रही है। श्रीमती नीतू द्विवेदी का बयान उप जिला मजिस्ट्रेट द्वारा ले लिया गया ।
थानाध्यक्ष श्री राय साहब यादव व उ0नि0 श्री अखिलेश राय को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है । प्रकरण में विभागीय कार्यवाही क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ श्री तौकीर अहमद द्वारा की जा रही है ।
दिनांक 07-07-2015 को प्रातः पीडि़ता का उपचार का उपचार के दौरान श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय, लखनऊ में मृत्यु हो गयी ।
मैजिस्टीरियल कार्यवाही के आदेश हो गये हैं, जो एस0डी0एम0 हैदरगढ़ श्री गुरू प्रसाद गुप्ता द्वारा की जा रही है ।