Online Latest News Hindi News , Bollywood News

महिला एवं बाल विकास विभाग (WCDD) में 102 पदों पर भर्ती

जॉब

ओडिशा: महिला एवं बाल विकास विभाग (WCDD), ओडिशा सरकार ने डाटा एंट्री ऑपरेटर और सोशल वर्कर के 102 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 21 जनवरी, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं:-

पदों का विवरण: कुल पद 102

क्र.सं. पद रिक्तियां
1 डिस्ट्रिक्ट चाइल्ड प्रोटेक्शन ऑफिसर 4 पद
2 प्रोटेक्शन ऑफिसर 18 पद
3 लीगल कम प्रोबेशन ऑफिसर 7 पद
4 काउंसलर 13 पद
5 सोशल वर्कर 14 पद
6 आउट रीच वर्कर 41 पद
7 प्रोग्राम मेनेजर (चाइल्ड प्रोटेक्शन) 1 पद
8 प्रोग्राम मेनेजर (एडॉप्शन, फोस्टर केयर, स्पोंसरशिप) 1 पद
9 प्रोग्राम ऑफिसर, ट्रेनिंग 1 पद
10 अकाउंट ऑफिसर 1 पद
11 असिस्टेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर 1 पद

शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी बोर्ड, विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएशन डिग्री/ पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए।

वेतनमान:

क्र.सं. पद वेतनमान
1 डिस्ट्रिक्ट चाइल्ड प्रोटेक्शन ऑफिसर रुपये 33250/-
2 प्रोटेक्शन ऑफिसर रुपये 21000/-
3 लीगल कम प्रोबेशन ऑफिसर रुपये 21000/-
4 काउंसलर रुपये 21000/-
5 सोशल वर्कर रुपये 14000/-
6 आउट रीच वर्कर रुपये 14000/-
7 प्रोग्राम मेनेजर (चाइल्ड प्रोटेक्शन) रुपये 8000/-
8 प्रोग्राम मेनेजर (एडॉप्शन, फोस्टर केयर, स्पोंसरशिप) रुपये 35000/-
9 प्रोग्राम ऑफिसर, ट्रेनिंग रुपये 35000/-
10 अकाउंट ऑफिसर रुपये 26250/-
11 असिस्टेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर रुपये 10000- 17500/-

आयु सीमा:
इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 35 वर्ष निर्धारित की गई है।

चयन प्रक्रिया:
इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन:
महिला एवं बाल विकास विभाग (WCDD), ओडिशा सरकार में उपर्युक्त पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी 21 जनवरी, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं।

अन्य जानकारियों लिए यहां क्लिक करें:-

http://www.wcdodisha.gov.in/

http://www.wcdodisha.gov.in/sites/default/files/circular/Detailed%20Advertisement_OSCPS.pdf

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More