लखनऊः प्रदेश सरकार द्वारा ‘‘उत्तर प्रदेश पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना’’ के अंर्तगत प्रदान की जा रही आर्थिक सहायता की धनराशि में वृद्धि किये जाने का निर्णय लिया गया है। उत्तर प्रदेश पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना, 2014 की अधिसूचना तथा भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा केन्द्रीय पीड़ित क्षतिपूर्ति फण्ड योजना ¼Central Victim Compensation Fund Scheme (CVCF) Guidelines) तथा उससे संबंधित जारी पत्र की प्रति गृह विभाग की वेब साइट पर दर्शायी गयी है।
प्रमुख सचिव, गृह श्री देबाशीष पण्डा ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि गृह विभाग की वेब साइट uphome.gov.in पर ‘‘महत्वपूर्ण जानकारी’’ शीर्षक के तहत यह विवरण दिया गया है। उन्होंने बताया कि मानव तस्करी की घटनाओं को रोकने, इससे प्रभावित लोगों को सुरक्षा देने एवं उनके पुर्नवास के लिये प्रदेश सरकार द्वारा गंभीर प्रयास किये जा रहे है। इसी कड़ी में प्रदेश में स्थापित सभी 35 एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट्स को चरणबद्ध रूप से थाने का दर्जा भी दिया जा चुका है। इसके माध्यम से अब यह सभी(AHTU) इकाईयां जिले के थानों के अतिरिक्त मानव तस्करी संबंधी मुकदमों को पंजीकृत कर उनकी विवेचना प्रभावी ढंग से कर सकेंगी। इस संबंध में भारत सरकार के महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय द्वारा तैयार किये गये बिल Trafficking of Persons (Prevention, Protection and Rehabilitation) Bill, 2016 को भी प्रदेश के गृह विभाग की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।
प्रदेश सरकार मानव तस्करी एवं एसिड हमलो की घटनाओं को सख्ती से रोकने के प्रयास कर रही है। साथ ही शासन महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा, कल्याण एवं पीड़ित पुर्नवासन पर अत्यन्त गम्भीर भी है। इस संबंध मंे किये जाने वाले प्रयासों, निर्देशों, अधिसूचनाओं एवं न्यायालय द्वारा दिये गये निर्णयों आदि की सर्वसाधारण को एक स्थान पर जानकारी उपलब्ध कराने हेतु गृह विभाग की वेबसाइट पर अधिकतम ब्यौरा देने का प्रयास किया गया है।
प्रमुख सचिव गृह नें बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा तेजाब (एसिड) की खुलेआम बिक्री को नियंत्रित करने के लिये भी गम्भीर प्रयास किये गये है। उत्तर प्रदेश में एसिड (तेजाब) की बिक्री को खुलेआम नियंत्रित करने के लिये ‘‘उत्तर प्रदेश विष (कब्जा एवं बिक्रय) नियमावली, 2014’’ तथा उसके क्रियान्वयन के संबंध में प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों एवं पुलिस अधीक्षकों को जारी किये गये पत्र दिनांक 11 मई, 2016 की प्रति भी गृह विभाग की वेब साइट पर उपलब्ध है।
श्री पण्डा ने बताया कि भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा ‘‘बंधुआ मजदूरों के पुर्नवासन’’ हेतु बनायी गयी सेंट्रल सेक्टर स्कीम 2016 की प्रति भी जारी निर्देशों के साथ वेब साइट पर प्रदर्शित की गयी है। उन्होने बताया कि इसके अलावा बच्चों की देखभाल और संरक्षण की जरूरत पर केन्द्रित करते हुये ‘‘जे0जे0 एक्ट 2015’’ की मुख्य विशेषताएं भी विस्तृत रूप से गृह विभाग की वेब साइट पर दी गयी है।