देहरादून: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने तथा आजीविका से जोड़ने के लिए विकासखण्ड रायपुर के सभागार में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका
मिशन एवं मनरेगा के अन्तर्गत उत्पादन हेतु युगपतिकरण के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें विकासखण्ड रायपुर की महिला समूह सहायता केन्द्र की महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सब्जी उत्पादन हेतु उद्यान विभाग के माध्यम से सब्जी के पौधे वितरित किये गये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने उपस्थित स्वंय सहायता केन्द्रों की महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय आजीविका मिशन मनरेगा के अन्तर्गत सब्जी उत्पादन के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने तथा महिलाओं को आजीविका से जोड़ने के लिए उद्यान विभाग के माध्यम से उच्च प्रजाति के उन्नतिशील बीज के पौधे उपलब्ध कराये जा रहें है। उन्होने कहा कि इसकी शुरूआत छोटे पैमाने से की जा रही जिसमें सब्जी उत्पादन एवं फुलों की खेती की जा रही है। उन्होने कहा कि इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही स्वच्छ एवं पौष्टिक सब्जियां उगाना है। उन्होने कहा कि गेंदे के फूल की बिक्री हेतु व्यवस्था की जा रही है।
कार्यक्रम में स्वंय सहायता समूह के सदस्यों ने क्षेत्र में पानी की समस्या से अवगत कराया जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जिन क्षेत्रों में पानी की समस्या है, उन क्षेत्रों में उद्यान विभाग द्वारा सिंचाई हेतु ट्यूबेल की व्यवस्था की जायेगी।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख रायपुर बीना बहुगुणा, डा मिश्रा, खण्ड विकास अधिकारी सुमन कुटियाल, स्वंय सहायता समूह से आशा डोभाल, रीना ममागाईं, दर्शना देवी, तारा देवी, गीतांजली, लता नेपाली, मीना पंवार, रंजनी रावत ने अपने विचार व्यक्त किये।