लखनऊ: 8 जून रू शिया वक्फ बोर्ड में पारदर्शिता की मांग और वसीम रिजवी की अवैध नियुक्ति को ले कर मुस्लिम महिला जागरूक मंच और कनीजाने जहरा के अनशन का आज 12वाॅ दिन है । भुख हड़ताल में कई महिलाओं की हालत गंभीर बनी हुई है ।
महिलाओं का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी वे भूख हड़ताल से नही हटेगी ।प्रवीन ,जीना बेगम और बेगम जानी की तबियत काफी बिगड़ी हुई है । महिलाओं ने आज कहा कि हम भूख हड़ताल जारी रखेगे जब तक सरकार भ्रष्ट और वक्फ घोटाले में दोषी पाए गए अध्यक्ष को नहीं हटाती चाहे जान भी चली जाये।
महिलाओं ने कहा कि जो लोग भूख हड़ताल के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं उन्हें चाहिए कि वह अपना इतिहास पढ़ें और अज्ञानता का सबूत न दें। हमारे खिलाफ कुछ लोग अफवाहें फेलारहे हैं यह सरकार और अध्यक्ष के खरीदे हुए लोग हैं। हमारी भूख हड़ताल जारी है और जब तक मांगें पूरी नहीं होती जारी रहेगी।