लखनऊ: उत्तर प्रदेश शासन ने प्रदेश के पांच मण्डलों (देवीपाटन, विन्ध्याँचल, चित्रकूटधाम, सहारनपुर एवं बस्ती) तथा 12 जनपदों (ज्येतिबाफूले नगर, संतकबीर नगर, महामायानगर, श्रावस्ती, कौशाम्बी, चन्दौली, औरैया, गौतमबुद्ध नगर, चित्रकूट, बागपत, कन्नौज एवं बलरामपुर) में मण्डलीय/जनपदीय कार्यालयों के लिए सृजित पदों की निरन्तरता आगामी 28 फरवरी, 2016 तक चलते रहने की स्वीकृति निदेशक महिला कल्याण को दे दी है।
शासन द्वारा इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है। इसके अलावा विभाग ने नवसृजित जनपद अमेठी (छत्रपति शाहूजी महाराज नगर) के लिए जिला परिवीक्षा अधिकारी कार्यालय में सृजित अस्थाई पदों की निरन्तरता के साथ ही महिला कल्याण निदेशालय व पांच संरक्षण गृहों (लखनऊ, आगरा, मेरठ, गोरखपुर, वाराणसी) एवं सहारनपुर के एक उद्धार गृह तथा प्रदेश के 53 किशोर न्याय बोर्ड में सृजित अस्थाई पदों की निरन्तरता भी 28 फरवरी, 2016 तक बढ़ा दी है।