एम्सटर्डम में यूरोपीयन स्तन कैंसर सम्मेलन में ब्रिटेन के वैज्ञानिक टीमों ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के लिए एक नया तरीका इजाद किया गया है जिसमें 11 दिनों के भीतर कैंसर का ट्यूमर खत्म किया जा सकता है।
इसका ट्रायल एचईआर2-पॉजिटिव ब्रेस्ट कैंसर के रोगी पर किया गया। दो दवाओं के कॉम्बिनेशन से इसका इलाज किया गया। इस तरीके से किए गए इलाज में 11 प्रतिशत रोगियों के ट्यूमर पूरी तरह खत्म हो गए। 17 फीसदी रोगियों का ट्यूमर घटकर काफी कम रह गया। तकरीबन 90 फीसदी रोगियों में कैंसर सेल्स की संख्या में गिरावट दर्ज की गई।
इस तरह की खोज के बाद यह बात सामने आई है कि अगर कैंसर से पीड़ित महिला को बीमारी पकड़ने के तुरंत बाद ऑपरेशन से पहले दवाईयों का कॉम्बिनेशन दिया जाए तो हफ्तों चलने वाली पीड़ादायक कीमोथेरपी से नहीं गुजरना पड़ेगा।
मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी के सर्जिकल आंकोलॉजी के प्रोफेसर नाइजेल बंड्रेड ने ऐम्सटर्डम में यूरोपियन ब्रेस्ट कैंसर कॉन्फ्रेंस में स्टडी को प्रेजेंट किया। उन्होंने कहा कि अभी इस संबंध में मिले रिजल्ट को साबित करने के लिए और ट्रायल की जरुरत है। उन्होंने कहा कि सॉलिड ट्यूमर्स का 11 दिनों में गायब हो जाना वाकई आश्चर्यजनक है। हालांकि इसे सत्यापित करने के लिए और भी ट्रायल की जरुरत है।
2 comments