लखनऊ: प्रदेश के 23 जनपदों में महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा/महिला जनसुनवाई के लिए उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्याएं 22 नवम्बर, 2018 को जनसुनवाई करेंगी। इसके अतिरिक्त राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा श्रीमती विमला बाथम द्वारा भी 22 नवम्बर, 2018 को जनपद गौतमबुद्धनगर के कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक/महिला जनसुनवाई की जायेगी।
महिला आयोग की सदस्याओं में जनपद मुजफ्फर नगर में डा0 प्रियम्वदा तोमर, प्रयागराज श्रीमती अनीता सिंह, मैनपुरी श्रीमती सुमन चतुर्वेदी, बरेली श्रीमती रश्मि जायसवाल, शाहजहांपुर श्रीमती सुनीता बंसल, महाराजगंज श्रीमती निर्मला द्विवेदी, सम्भल श्रीमती राखी त्यागी, गाजीपुर श्रीमती मीना चैबे, अमरोहा श्रीमती अवनी सिंह, कासगंज श्रीमती निर्मला दीक्षित, बुलन्दशहर श्रीमती मीना कुमारी, ललितपुर डा. कंचन जायसवाल, महोबा श्रीमती प्रभा गुप्ता, औरैया श्रीमती पूनम कपूर, लखीमपुरखीरी श्रीमती शशिबाला भारती, उन्नाव श्रीमती मनोरमा शुक्ला, चित्रकूट सुश्री उषारानी गौतम, फतेहपुर श्रीमती अनिता सचान, फैजाबाद श्रीमती सुमन सिंह, अम्बेडकरनगर श्रीमती शशि मौर्या, बलिया श्रीमती संगीता तिवारी, सोनभद्र श्रीमती अनामिका चैधरी एवं बदायूं में श्रीमती रामसखी कठेरिया जनसुनवाई करेंगी। आयोग की सदस्याओं द्वारा जनसुनवाई के उपरान्त महिला बंदीगृहों का निरीक्षण भी किया जायेगा।