अमेरिका की टीम ने यहां विश्व कप में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए सोमवार को क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। प्री-क्वार्टर फाइनल में अमेरिका ने एक कड़े मैच में स्पेन को 2-1 से मात दी।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, राउंड ऑफ-16 में पहली बार भाग ले रही स्पेन की टीम ने शारीरिक शक्ति का अधिक उपयोग करने का प्रयास किया।
अमेरिका के लिए मुकाबले की शुरुआत दमदार रही और सातवें मिनट में उसे पेनाल्टी मिली। मेगन रपीनो ने पेनाल्टी को गोल में बदलने में कोई गलती नहीं की और अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया।
इसके दो मिनट बाद ही स्पेनिश टीम ने वापसी की। जेनिफर हेरमोसो ने शानदार खेल दिखाया और टूर्नामेंट का अपना तीसरा गोल करते हुए स्पेन को बराबरी दिला दी।
पहले हाफ में इसके बाद कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई और दूसरे हाफ में भी दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर हुई। मैच के 76वें मिनट में अमेरिका को एक और पेनाल्टी मिली। इस बार भी रेपीनो ने मौके को भुनाते हुए गोल कर दिया। क्वार्टर फाइनल में अमेरिका का सामना मेजबान फ्रांस से होगा।