16.3 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

Women’s T20 WC: भारत-पाकिस्तान के बीच 12 फरवरी को खेला जाएगा मैच, जानें किसका पलड़ा है भारी

खेल समाचार

महिला टी20 वर्ल्ड कप (Women’s T20 World Cup) का आगाज आज (10 फरवरी) से हो रहा है. पहले मैच में मेजबान दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका आमने-सामने होगी.

इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपना अभियान 12 फरवरी से शुरू करेगी. इस दिन भारत के सामने पाकिस्तान की चुनौती होगी. दोनों ही टीमों को एक ही ग्रुप में रखा गया है.

भारत और पाकिस्तान की टीमें ग्रुप-बी में है. इस ग्रुप में इंग्लैंड, आयरलैंड और वेस्टइंडीज की टीमें भी हैं. पांच टीमों के इस ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी. इसी तरह ग्रुप-ए में भी 5 टीमें हैं, जिनमें से दो टीमों को सेमीफाइनल टिकट मिलेगी.

भारत-पाक मैच की टाइमिंग और टेलीकास्ट डिटेल?
भारत और पाकिस्तान का मुकाबला केप टाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम में 12 फरवरी को खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे मुकाबला शुरू होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार एप पर भी उपलब्ध रहेगी.

कैसा है भारत-पाक का हेड टू हेड रिकॉर्ड?
भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच अब तक 13 टी20 मुकाबले हुए हैं. इनमें भारतीय टीम पूरी तरह हावी रही है. भारत ने इस दौरान 10 मैच जीते हैं, जबकि पाकिस्तान के हिस्से केवल 3 जीत आई हैं.

कैसी है दोनों टीमों की स्क्वाड?
भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर(कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे.

पाकिस्तान टीम: बिस्माह मारूफ (कप्तान), आइमन अनवर, आलिया रियाज, आईशा नसीम, फातिमा सना, जावेरिया खान, मुनीबा अली, नाशरा संधु, निदा डार, ओमाइमा सोहेल, सदफ शमस, सादिया इकबाल, सिद्रा अमीन, सिद्रा नवाज, तूबा हसन.

टी20 वर्ल्ड कप में कब-कब है भारत के मैच?
12 फरवरी: भारत बनाम पाकिस्तान (केप टाउन, शाम 6.30 बजे)
15 फरवरी: भारत बनाम वेस्टइंडीज (केप टाउन, शाम 6.30 बजे)
18 फरवरी: भारत बनाम इंग्लैंड (गेकेबेरा, शाम 6.30 बजे)
20 फरवरी: भारत बनाम आयरलैंड (गेकेबेरा, शाम 6.30 बजे)

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More