(ICC Women’s World Cup) के पहले मैच में मिताली राज (Mithali Raj) का बल्ला बेशक ना चला हो. लेकिन, उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है. ये वर्ल्ड रिकॉर्ड पहले न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की महिला खिलाड़ियों के नाम संयुक्त रुप से दर्ज था, जिस पर अब भारत की कप्तान मिताली का एकतरफा राज है. अब आप सोच रहे होंगे कि वो वर्ल्ड रिकॉर्ड आखिर है क्या. तो ये जुड़ा है सर्वाधिक वर्ल्ड कप (Most World Cup) खेलने वाली महिला खिलाड़ी से. 39 साल की मिताली राज पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरते ही अब सबसे ज्यादा वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाली खिलाड़ी बन गई हैं. ये उनका छठा वर्ल्ड कप है और इतने वर्ल्ड कप खेलने वाली वो पहली महिला क्रिकेटर हैं.
हालांकि, अपने रिकॉर्ड छठे वर्ल्ड कप की पहली पारी में मिताली बल्ले से राज नहीं कर सकी. पाकिस्तान के खिलाफ 36 गेंदों का सामना कर 2 चौकों की मदद से वो सिर्फ 9 रन ही बना सकी. वर्ल्ड कप में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय बल्लेबाज के लिए ये अच्छी शुरुआत नहीं हो सकती.
मिताली राज 6 वर्ल्ड कप खेलने वाली पहली महिला खिलाड़ी
खैर, बल्ले से टूर्नामेंट की शुरुआत बेशक अच्छी नहीं हुई हो. लेकिन ये अब एक बड़ा सच बन चुका है कि मिताली सबसे ज्यादा वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाली महिला खिलाड़ी हैं. मिताली राज का वर्ल्ड कप डेब्यू साल 2000 में हुआ था. उसके बाद से वो 2005, 2009, 2013, 2017 और अब 2022 में अपना छठा वर्ल्ड कप खेलती दिख रही हैं. इस मामले में उन्होंने न्यूजीलैंड की डेबी हॉकले और इंग्लैंड की एडवर्ड्स का रिकॉर्ड तोड़ा है. हॉकले ने 1982 से 2000 के बीच 5 वर्ल्ड कप खेले. जबकि एडवर्ड्स 1997 से 2013 के बीच 5 वर्ल्ड कप का हिस्सा रहीं.
मिताली ने की सचिन तेंदुलकर की बराबरी
महिलाओं में सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप खेलकर मिताली राज ने सचिन तेंदुलकर के 6 वर्ल्ड कप खेलने के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है. सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड कप डेब्यू साल 1992 में हुआ था. उसके बाद उन्होंने 5 वर्ल्ड कप 1996, 1999, 2003, 2007 और 2011 में और खेले.