देहरादून: जिलाधिकारी कार्यालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी रविनाथ रमन एवं नेशनल डिजास्टर मैनेजमैन्ट के सिनियर कंसल्टेंट (सेवानिवृत्त मेजर जनरल) वी.के दत्ता की उपस्थिति में भूकम्प एवं अन्य प्राकृतिक आपदा से निपटने हेतु एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि 22 मई 2015 को प्राकृतिक आपदा से निपटने हेतु आयोजित किये गये माॅक ड्रिल का अयोजन किया जा रहा है। उन्होने निर्देश दिये कि उक्त कार्यक्रम हेतु जिस विभाग एवं अधिकारी को जो दायित्व एवं दिशा निर्देश दिये गये है वे आपदा की प्रकृति के अनुसार उनका पालन करना सुनिश्चत करें। उन्होने अवगत कराया कि आम जन को चिन्तित होने की आवश्यकता नही है यह केवल एक माॅक ड्रिल अभ्यास है। इस अवसर पर राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन के वरिष्ठ सलाहकार वी.के दत्ता ने दैवीय आपदा प्रबन्ध के समय की जाने वाली तैयारियों के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड का देहरादून जिला भूकम्प की दृष्टि से संवेदनशील जोन में आता है तथा नेपाल में आए हालिया भूकम्प के कारण इस माॅक ड्रिल की प्रासंगिकता और अधिक बढ गयी है। उन्होने कहा आज के समय में आए दिन कहीं न कहीं प्राकृतिक एवं मानव जनित आपदाएं आती रहती हैं। इन सब घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए जिला आपदा प्रबन्धन की जिम्मेदारी और भी बढ जाती है। उन्होने कहा कि प्राकृतिक आपदा को रोकना सम्भव नही है किन्तु उत्तम प्रबन्धन एवं समय पूर्व तैयारियों से जन हानि को कम किया जा सकता है। किन्तु यह तभी सम्भव हो पाएगा जब आपदा से निपटने की पूर्व योजना एवं स्थानीय तथा बाहरी संशाधनों की उपलब्धता के साथ प्रशिक्षित टीमें जिनका आपस में पर्याप्त समन्वय स्थापित हो। उन्होने कहा कि आपदा के दौरान शुरूआती 2 से 3 घण्टे गोल्डन आवर होते हैं, इस दौरान स्थानीय संसाधनों से ही बचाव कार्य में जुटना पड़ता है जबकि बाहरी संशाधनों के पहुंचने में समय लगता है। उन्होने कहा कि आपदा से निपटने हेतु शार्ट टर्म एवं लाॅंग टर्म दो प्रकार योजनाएं होती है। शार्ट टर्म योजना के अन्तर्गत जनहानि रोकना जिसके लिए प्राथमिक उपचार राहत इत्यादि की व्यवस्था एवं उचित रेस्क्यू आपरेशन होता है, तथा लाॅंग टर्म योजना के अन्तर्गत पुनर्वास आदि योजना शामिल है।
माॅक ड्रिल अभ्यास कार्यक्रम हेतु अपर जिलाधिकारी वि/रा को प्रताप सिंह शाह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है तथा विभिन्न क्षेत्रों में इंस्डिेंट एरिया कमाण्डर चार उप जिलाधिकारी, स्टेजिंग एरिया कमाण्डर उप जिलाधिकारी सदर, विभिन्न क्षेत्रों में टास्क अधिकारी विभिन्न तहसीलदार नियुक्त किये गये है।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी डोईवााल कु0 वन्दना, सेना, पुलिस, एन.डी.आर.एफ, एस.डी.आर.एफ, आई.टी.बी.पी तथा जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।