रविवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में पीवी सिंधु ने चेन यूफेई को 21-13, 21-10 से हराया। इस जीत के साथ ही वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली सिंधु दूसरी महिला खिलाड़ी बन गयी हैं। इससे पहले यह कारनामा साइना नेहवाल ने 2015 के वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में किया था। तब उन्हें फाइनल में कैरोलिना मारिन से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
PV Sindhu stays unbeaten against a Chinese player at the Worlds!
Destroys Chen Yufei 21-13, 21-10 to enter #2017BWC FINAL. Go for gold!✌️ pic.twitter.com/oe7JitmWxu
— BAI Media (@BAI_Media) August 26, 2017
महज 48 मिनट तक चले इस मुकाबले चीनी खिलाड़ी सिंधु के आगे जरा-सा भी टिक नहीं पाई। सिंधु ने लगातार दो सेट आसानी से जीतकर शान से फाइनल का टिकट कटाया। आपको बता दें, इससे पहले सिंधु और चेन यूफेई के बीच सिर्फ दो बार आमना-सामना हुआ था और एक-एक जीत के साथ दोनों बराबर पर थी। लेकिन सिंधु ने न सिर्फ यह मुकाबला जीतकर फाइनल में प्रवेश किया, बल्कि चीनी खिलाड़ी पर 2-1 से जीत की बढ़त भी बना ली।
मालूम हो, पिछले साल रियो ओलंपिक में पीवी सिंधु महिला सिंगल्स के फाइनल में पहुंची थी। हालांकि फाइनल में कैरोलिना मारिन के हाथों उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। फिलहाल, सिंधु अपने करियर की सबसे शानदार दौर से गुजर रहीं हैं और एक बार फिर भारत की निगाहें उनपर टिकी हैं।
अब फाइनल में इस भारतीय शटलर का सामना जापान की ओकुहारा से होगा, जिन्होंने पहले सेमीफाइनल मुकाबले में साइना नेहवाल को हराया था।