लखनऊ: भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के खाद्य एवं पोषण बोर्ड के लखनऊ इकाई द्वारा लखनऊ व अन्य जिलों में दिनांक 01.08.2018 से 07.08.2018 तक विश्व स्तनपान सप्ताह समारोह का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर नेता जी सुभाष चंद्र बोस पी जी कॉलेज अलीगंज लखनऊ के सभागार में दिनांक 03.08.2018 को ‘शिशु एवं बाल पोषण’ पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में प्रदेश के अध्यापक, अध्यापिका, प्रधानाचार्य, बाल विकास परियोजना अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं अन्य विभागों के प्रतिनिधिगण ने भाग लिया।
मंत्रालय के लखनऊ इकाई द्वारा सूचित किया गया है कि इस वर्ष विश्व स्तनपान सप्ताह 2018 का थीम ‘Breastfeeding: Foundation of Life’ रखा गया है। ताकि जन समुदाय में स्तनपान के बारे में संवाद तथा संचार के महत्व को बताया जा सके। सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रम में विभिन्न तरह की प्रतियोगिताएं, अन्नप्रासन समारोह, सस्ते एवं पौष्टिक व्यंजन प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता, गीत नाट्य प्रभाग एवं क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, भारत सरकार, लखनऊ इकाई, द्वारा फिल्म, जादू शो, नुक्कड़ नाटक इत्यादि का आयोजन कर महिलाओं एवं किशोरियों को स्तनपान के महत्व के बारे में बताया जायेगा।