श्रीलंका क्रिकेट टीम के लिए विश्व कप शुरू होने से पहले बड़ा झटका देने वाली खबर सामने आई है। तेज रफ्तार से कहर ढाने वाले लसिथ मलिंगा ने इस बड़े टूर्नामेंट से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के संकते दे दिए हैं। श्रीलंका ने 18 अप्रैल को ही 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था जिसमें मलिंगा को शामिल किया गया है लेकिन खबरों के अनुसार, मंलिगा कप्तानी ना मिलने के कारण चयनकर्ताओं से नाराज हैं।
मैसेज के जरिए दिए संकेत
मलिंगा ने व्हाट्सएप के जरिए संन्यास के संकेत दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मलिंगा ने श्रीलंका के मुख्य चयनकर्ता असंथा डि मेल से फोन पर बात की थी और चयनकर्ता ने बिना कप्तानी की गारंटी दिए सिर्फ वर्ल्ड कप के लिए उनकी उपलब्धता के बारे में पूछा था। इसके एक घंटे बाद ही मलिंगा ने खिलाड़ियों के वॉट्सऐप ग्रुप में सिंहलीज भाषा में भेजे संदेश में संन्यास का संकेत देते हुए लिखा है, ‘नाम याद रखना…हम मैदान पर दोबारा नहीं मिल पाएंगे…जिन्होंने मेरा साथ दिया और मेरा समर्थन किया, भगवान उनका भला करे।’ Source My Khel