विश्व कप के मद्देनजर बांग्लादेश ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। 15 सदस्यीय इस टीम में जिस खिलाड़ी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा हैं वह हैं अबू जायद। तेज गेंदबाज जायद ने अपने चयन से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस स्विंग गेंदबाज ने अब तक एक भी वनडे इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है।
नहीं खेला कोई ODI मैच-
हालांकि दाए हाथ से गेंदबाजी करने वाले इस गेंदबाज ने अब तक पांच टेस्ट मैच और तीन टी-20 मैच खेले हैं। बांग्लादेशी बोर्ड ने उनकी स्विंग कराने की शानदार क्षमता के चलते इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप का टिकट उनको थमा दिया है। उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड के हालात स्विंग के माकूल होते हैं और अबू इसी तरह के हालातों में न्यूजीलैंड की पिचों पर अपनी स्विंग का जलवा दिखा चुके हैं। वे अभी तक पांच टेस्ट मैचों में 11 विकेट ही ले पाए हैं लेकिन जैसे जैसे अनुभव मिलता जा रहा है, उनमें पैनापन आता जा रहा है।
चयन से हैरान हैं जायद-
इसके अलावा ढाका प्रीमियर लीग में जायद ने शानदार गेंदबाजी जारी रखी है। वे अपने पिछले पांच मैचों में 9 विकेट ले चुके हैं। जायद ने अपने विश्व कप चयन पर कहा है कि वे 15 सदस्यीय टीम में जगह पाकर थोड़े हैरान हैं लेकिन उनके लिए अब असली चुनौती अंतिम 11 में जगह बनाने की है जो इंग्लिश पिचों पर विश्व कप की चुनौती के लिए उतरेगी। उनकी स्विंग की तारीफ खुद कप्तान मशरफे मुर्तजा कर चुके हैं।
टेस्ट मैचों में कर चुके हैं प्रभावित-
जायद ने अभी तक वनडे मैच नहीं खेलने के बारे में कहा है- ‘मैं पिछले 10 साल से खेल रहा हूं और विभिन्न तरह के क्रिकेट खेलने की चुनौतियों से दो-चार होता रहा हूं। न्यूजीलैंड में टेस्ट मैच के दौरान मुख्य कीवी बल्लेबाजों ने भी मेरी स्विंग की तारीफ की थी। उनको विश्वास है कि अगर वे इन पर काम करता गया तो एक अच्छा गेंदबाज बन जाऊंगा।’ आपको बता दें बांग्लादेशी टीम का यह विश्व कप अभियान 2 जून से शुरू होगा जब वह ओवल के मैदान पर दक्षिण अफ्रीका का सामना करेगा