लखनऊ: प्रख्यात यूनानी चिकित्सक व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जनाब हकीम अजमल खान साहब के जन्मदिवस को “विश्व यूनानी दिवस” के तौर पर मनाने की आयुष मंत्रालय की घोषणा पर खुशी जताते हुए यूनानी चिकित्सकों की राष्ट्रीय एसोसिएशन NUDWA द्वारा आज दिनांक 11 फ़रवरी दिन शनिवार को एक कार्यक्रम का आयोजन दोपहर 1:30 बजे सेंट्रल रिसर्च इंस्टिट्यूट ऑफ़ यूनानी मेडिसिन , कुर्सी रोड,लखनऊ स्थित प्रेक्षागृह में किया गया, जिसमे अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ बी.डी खान ने “हिजामा” विषय पर लेक्चर दिया।कार्यक्रम की शुरुआत डॉ राशिद इकबाल (अध्यक्ष,लखनऊ) ने सबका स्वागत करके की।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अनवर सईद(चेयरमैन,भारतीय चिकित्सा परिषद),मुख्य अतिथि डॉ सिकंदर हयात(डायरेक्टर यूनानी,उ प्र सरकार),विशेष अतिथि डॉ हस्सान नगरामी(यश भारती),विशिष्ट अतिथि डॉ अरशद खान(रिसर्च आॅफिसर) थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ सलमान ख़ालिद तथा समापन डॉ मुईद अहमद(राष्ट्रीय अध्यक्ष) ने किया। कार्यक्रम में नुडवा लखनऊ के डॉ निहाल अहमद,डॉ नाजिर अब्बास,डॉ अहमद रजा तथा राष्ट्रीय नुडवा के डॉ अशरफ,डॉ अलाउद्दीन,डॉ अतीक एवं डॉ रईस के अलावा भारी संख्या में शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सक उपस्थित थे।