लखनऊ: प्रदेश के विकलांग जन विकास विभाग द्वारा कल तीन दिसम्बर को विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री के सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग पर प्रातः 10 बजे विकलांग जनों को सहायक उपकरण वितरित करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव होंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विकलांग जन विकास एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री श्री साहब सिंह सैनी करेंगे।
यह जानकारी विकलांग जन विकास विभाग के प्रमुख सचिव श्री महेश गुप्ता ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा 30 विकलांग जनों को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण वितरित किये जायेंगे। पूरे प्रदेश में सम्बन्धित जिले के प्रभारी मंत्रियों द्वारा लगभग 10 हजार विकलांग जनों को सहायक उपकरण वितरित किया जाना प्रस्तावित है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा दृष्टि बाधित विकलांग वर्ग के लिए डा0 राकेश वर्मा द्वारा ब्रेल एवं आडियो में संकलित गजल संग्रह ‘‘मजमुआ-ए-रौनक’’ का विमोचन भी किया जायेगा।
साथ ही विकलांगता दिवस पर कल ही यहां इन्दिरागांधी प्रतिष्ठान में राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन मध्याह्न 12ः00 बजे से किया जा रहा है, जिसके मुख्य अतिथि विकलांग जन विकास एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री श्री साहब सिंह सैनी तथा विशिष्ट अतिथि विभागीय सलाहकार श्री अनीस मंसूरी होंगे।