लखनऊ: विकलांगजन विकास विभाग द्वारा आगामी 03 दिसम्बर को विश्व विकलांग दिवस के मौके पर विभिन्न श्रेणी के राज्य स्तरीय पुरस्कार/सम्मान हेतु आमंत्रित प्रस्तावों को प्रेषित करने की तिथि बढ़ाकर अब 15 नवम्बर, 2016 कर दी गयी है। पहले यह तिथि 30 अक्टूबर, 2016 थी। राज्य स्तरीय पुरस्कार/सम्मान हेतु जिलाधिकारी द्वारा संस्तुत किये गये प्रस्तावों को निर्धारित अंतिम तिथि तक निदेशालय, विकलांगजन विकास विभाग कमरा नं0-1010, दषम् तल, इन्दिरा भवन अशोक मार्ग, लखनऊ में उपलब्ध कराना होगा।
विकलांगजन विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार ये पुरस्कार/सम्मान चयनित दक्ष विकलांग कर्मचारियों/स्वतः रोजगाररत विकलांग व्यक्तियों, सेवायोजकों, उत्कृष्ट प्लेसमेन्ट अधिकारियों, निःशक्तता के क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्ति विशेष, सृजनात्मक कार्य, तकनीकी खोज, उत्कृष्ट रोल माडल, बाधारहित वातावरण के निर्माण के लिए उत्कृष्ट चैनेलाइज़िज एजेन्सी, उत्कृष्ट लोकल लेवल कमेटी तथा स्वैच्छिक संस्थाओं को दिया जायेगा।
इस पुरस्कार/सम्मान के लिए वे ही व्यक्ति/संस्था प्रस्ताव प्रेषित कर सकते हैं जो राज्य सरकार के विभाग, निगम अथवा स्थानीय निकाय के तहत आते हों। राज्य सरकार के नियन्त्रण में चलने वाले अधिष्ठान (अण्डरटेकिंग), निजी अधिष्ठान में काम करने वाले कर्मचारी तथा स्वतः रोजगार में संलग्न विकलांग व्यक्ति इस सम्मान/पुरस्कार के लिये पात्र होंगे।