देहरादून: उत्तराखण्ड कौशल विकास मिशन द्वारा World Skill Competition के आयोजन जो कि वर्ष 2019 में कजान, रूस में प्रस्तावित है, के सम्बन्ध में राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सभागार, देहरादून में कार्यशाला का आयोजन किया गया।
World Skill Competition से पूर्व उत्तराखण्ड राज्य में कुमाऊँ एवं गढ़वाल मण्डल स्तर पर तत्पश्चात् राज्य स्तर पर Skill Competition माह मार्च 2018 के अन्त तक आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। जिसके उपरान्त जोनल स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर India Skill Competition का आयोजन किया जायेगा। जिसके सम्बन्ध में परियोजना निदेशक, उत्तराखण्ड स्किल डेवलपमेन्ट मिशन डाॅ.पंकज कुमार पाण्डेय द्वारा पहल कर एन0एस0डी0सी0 के सहयोग से प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के सम्बन्ध में कार्यशाला में उपस्थित प्रौद्यौगिकी संस्थान, पंतनगर, GBPEC,पौड़ी, BTKIT, द्वाराहाट, उत्तराखण्ड तकनीकी विश्वविद्यालय के चार संगठक इंजीनियरिंग सस्थानों के निदेशकों, कुलसचिव, उत्तराखण्ड तकनीकी विश्वविद्यालय, राजकीय पाॅलिटेक्निक, आई0टी0आई0 के प्रधानाचार्यो, समस्त 13 जनपदों के सेवायोजन अधिकारी, विभिन्न ओद्यौगिक इकाईयों के प्रतिनिधि, DIT एवं Graphic Era विश्वविद्यालय के प्रतिनिधियों को सम्बोधित किया।
कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए परियोजना निदेशक,उत्तराखण्ड स्किल डेवलपमेन्ट मिशन डाॅ.पंकज कुमार पाण्डेय द्वारा अपेक्षा की गई की यह एक प्रतिष्ठित प्रतियोगिता है, जिसमें राज्य को प्रतिभाग करना गौरव की बात होगी। उनके द्वारा समस्त उपस्थित संस्थाओं के प्रतिनिधियों से आग्रह किया गया कि चिन्ह्ति क्षेत्रों में अधिक से अधिक युवाओं को प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित करें। उत्तराखण्ड कौशल विकास मिशन द्वारा प्रतियोगिता से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारियाँ एवं सहयोग उपलब्ध कराने का अश्वासन उनके द्वारा दिया गया।
एन.एस.डी.सी. के प्रतिनिधियों द्वारा इस प्रतियोगिता के आयोजन के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से उपलब्ध करायी गई। साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि राज्य में प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थान, पाॅलिटेक्निक, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान स्थापित है। जिनके माध्यम से 10 तकनीकी क्षेत्रों(Autobody Repair, Car painting, Welding, Beauty Therapy, Hair Dressing, Cooking, Restaurant Service, CAD, Mechatronics, Mobile Robotics) में कुशल युवाओं को चिन्ह्ति कर स्किल प्रतियोगिता मे प्रतिभाग किये जाने हेतु प्रशिक्षित किया जा सकता है। इंजीनिरिंग सस्थानों द्वारा और अधिक तकनीकी क्षेत्रों में प्रतियोगिता कराये जाने का प्रस्ताव दिया गया, जिसको एन0एस0डी0सी0 द्वारा स्वीकार किया गया। डाॅ.पाण्डेय द्वारा यह भी आश्वासन दिया गया कि यदि 10 तकनीकी क्षेत्रों से अधिक प्रस्ताव प्राप्त होते है तो उत्तराखण्ड स्किल मिशन द्वारा उन पर भी सहयोग प्रदान किया जायेगा।