देहरादून: विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर पर्यटन विभाग, राजकीय होटल प्रबधन संस्थान व होटल प्रबन्धन संस्थान के संरूुक्त तत्वाधन में पर्यटन स्थल गुच्चुपानी (रौबर्स केव) पर जिलाधिकारी रविनाथ रमन द्वारा वृक्षा रोपण किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि विश्व पर्यटन दिवस के महत्व को सार्थक करने के लिए हमें अन्यराष्ट्रीय समुदाय के बीच प्र्यटन के महत्व और इसके सामाजिक और आर्थिक मूल्यों के बारे में जागरूक करने का है तथा देहरादून एवं प्रदेश के पर्यटन स्थलों को विकसित करना है। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा पर्यटन स्थल का निरीक्षण किया गया तथा पर्यटन स्थल रौबर्स केव प्रवेश द्वार पर विद्यामान अस्थायी स्ट्रेक्चरों को हटवाकर सौन्द्रीयकरण कार्यो को तत्कालिन रूप से प्रारम्भ करने साथ पुर्नस्थापित किये गये दुकानदारों द्वारा नदी में लगायी गयी कुुर्सीयों आदि को अविलम्ब हटवाने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने गुच्चुपानी परिसर में डस्टबिनों को तत्काल लगवाने के साथ केव के प्रवेश द्वााार के आगे जहां नदी दो भागों में विभाजित हो रही है में क्रासवाॅल, चैक डैम के कार्यो सहित पार्किगं साइड से अवशेष रिटेनिगं वाॅल/पुश्ता, पर्यटन स्थल का आन्तरिक हार्टिकल्चर (लाॅन, हेज आदि) व अवशेष रैलिगं, पर्यटकों को बैठनें हेतु आवश्यकतानुसार बैंन्च, कैन्टीन के उपरी व निचली साइड में विद्यमान स्थल के विकास कार्यो के साथ पूर्व से अवस्थित फव्वरों की मरम्मत व सुधार कार्य तथा पर्यटकों की सुरक्षा व्यवस्थान्तर्गत टिकट घर के समीपवर्ती परिसर के प्रवेश द्वाार व केव के प्रवेश द्वार में सी.सी. टी.वी कैमरों के साथ पब्लिक एड्रिसिग सिस्टम एवं प्रकाश व्यवस्थान्तर्गत स्ट्रीट व हाईमाट्स लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिये गये।