नई दिल्ली: भारत व्यापार प्रोत्साहन संस्थान (आईटीपीओ) ने प्रगति मैदान, दिल्ली में आयोजित इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (नवंबर 14-27, 2016) में हिस्सा लेने वालों को (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय, सीएपीएआरटी, ईपीसीएच, एनएमएफडीसी सहित) कैशलेस लेनदेन की सुविधा प्रदान करने के लिए कई कदम उठाए हैं। सेवा प्रदाताओं के एक समूह को प्रदर्शकों अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला में प्रदर्शकों/आगंतुकों को अपनी सेवा देने की अनुमति दी गई है। इसके लिए निम्नलिखित कदम उठाए गए हैं:
- एटीएम मशीनों की संख्या 2 से बढ़ाकर 14 कर दी गई है (मोबाइल एटीएम समेत)
- आगंतुकों और प्रदर्शकों को डेबिट/क्रेडिट कार्ड के जरिएलेनदेन में कोई दिक्कत ना हो इसके लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और एक्सिस बैंक से पर्याप्त मात्रा में स्वाइप मशीन उपलब्ध कराने के लिए साझेदारी की गई है।
- सभी छोटे कारीगरों और प्रदर्शकों का बैंक खाता खोलने के लिए एसबीआई से साझेदारी की गई है, अगर जरूरत पड़ी तो मेला स्थल पर ह उनका अकाउंट खोला जाएगा जिससे कि वो स्वाइप मशीन के जरिए लेनदेन कर सकें।
- टिकट काउंटर यानि गेट नंबर 1 और 2 पर प्रवेश टिकट देने के लिए भी स्वाइप मशीन की व्यवस्था की गई है।
- पेटीएम और फ्रीचार्ज भी विश्व व्यापार मेला, प्रगति मैदान में डिजिटल वालेट के जरिए कैशलेस लेनदेन की सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी कर रहे हैं।