मुंबई: टी.20 विश्व कप का जब दूसरा सेमीफाइनल शूरू होगा तो सभी की निगाहें विराट कोहली और क्रिस गेल पर होगी और इनमें से सबसे ज्यादा खतरनाक कौन होगा और कौन अपनी-अपनी टीम की जीत का हीरो बनेगा। भारत और वेस्टइंडीज के बीच यह नॉकआउट मुकाबला मुंबई में बृहस्पतिवार को शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
पिछली बार की उपविजेता रही टीम इंडिया इस बार वर्ल्ड कप में पहली बार मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलने जा रही है जबकि कैरेबियाई टीम पहले ही यहां पर खेल चुकी है। कैरेबियाई टीम के लिए इस मैदान पर खेला गया पिछला मैच बेहद शानदार रहा था क्योंकि क्रिस गेल ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली थी।
वानखेड़े की इस पिच पर रनों का अंबार लगने की उम्मीद है, लेकिन मैच से पहले मेजबान टीम को तगड़ा झटका लगा है। टीम के अनुभवी और विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह चोट के कारण शेष टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं, ऐसे में भारतीय टीम में इस बल्लेबाज की कमी खल सकती है।
भारतीय गेंदबाजों ने उम्मीद के अनुरूप काफी सधी हुई गेंदबाजी की है। इस मैच में उनका लक्ष्य विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल पर अंकुश लगाने का होगा, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी शतकीय पारी खेली थी। भारत के लिए गेल तो कैरेबियाई गेंदबाजों के सामने कोहली बड़ी चुनौती बन सकते हैं। भारत को कोहली से काफी आशाएं होंगी।