लखनऊ: प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्री अरविन्द कुमार ने जानकारी देते हुये बताया कि प्रदेश में 07 नवम्बर से 13 नवम्बर 2015 तक विश्व पुरूष नसबन्दी सप्ताह मनाया जा रहा है इसे सफल बनाने हेतु चिकित्सा विभाग के समस्त अधिकारियों: चिकित्सकों: ग्राम स्तर पर तैनात ए0एन0एम0, आशा बहुओं तथा स्वंयसेवी संस्थाओं को निर्देशित किया गया है।
श्री कुमार ने बताया कि परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत वर्तमान में जनसंख्या स्थिरीकरण हेतु पुरूष व महिला नसबन्दी की सेवाएं पूर्ण गुणवत्ता के साथ राजकीय अस्पतालों में निःशुल्क प्रदान की जा रही हैं। पुरूष व महिला नसबन्दी की स्थायी विधि के अन्तर्गत गुणवत्तापूर्ण सेवाएं नियत दिवस पर जनपद व ब्लाक स्तरीय चिकित्सालयों में उपलब्ध हैं। अस्थायी विधियों के तहत यह सुविधाएं ब्लाक व जनपद स्तरीय इकाईयों पर प्रतिदिन उपलब्ध हैं। नसबन्दी को प्रोत्साहन देने के लिए प्राइवेट केन्द्रों की निजी सहभागिता एवं मान्यता हेतु हौसला साझीदारी वेबपोर्टल के माध्यम से नसबन्दी सेवाओं हेतु प्राइवेट केन्द्रों का सम्बद्धीकरण किया गया है।