नई दिल्ली: माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई कर चुकी विश्व की प्रथम जुड़वां बहनों, सुश्री तशी और नुंग्शी मलिक ने गृह राज्यमंत्री श्री किरेन रिजिजू से आज यहाँ मुलाकात की। इन दोनों बहनों ने 21 वर्ष की कम उम्र में 19 मई, 2013 को विश्व की सबसे ऊँची चोटी की चढ़ाई करके गिनीज वर्ल्ड बुक में अपने नाम दर्ज कराये थे। उस ऐतिहासिक उपलब्धि से केवल दो वर्ष और एक माह के भीतर ये दोनों विख्यात ‘सेवन समिट्स’ (सभी महाद्वीपों में सबसे ऊंची चोटियां), प्रतिष्ठित ‘इन्वेचरर्स ग्रेंड स्लेम’ (सेवन समिट्स प्लस स्काई टू नॉर्थ एंड साउथ पोल्स) और ‘थ्री पोल चैलेंज’ की चढ़ाई सफलतापूर्वक पूरा करने के साथ-साथ कई राष्ट्रीय और क्षेत्रीय रिकॉर्ड कायम करने वाली विश्व की सर्वप्रथम जुड़वां बहनें बन गईं।
उनकी उपलब्धियों की सराहना करते हुए श्री रिजिजू ने कहा कि ये जुड़वां बहनें युवा पीढी के लिए, विशेषकर कन्या भ्रूणहत्या और निरक्षरता की समस्या से जूझते एक देश में, एक प्रेरणास्रोत और युवा प्रतीक हैं। उन्होंने उनके भावी प्रयासों में सफलता की कामना की।