इलाहाबाद: यदि आपकों लिखना अच्छा लगता है और पत्र लिखने की कला में पारंगत है, तो आपके लिए एक सुनहरा मौका है। आप अपने देश के नाम एक चिट्ठी लिखिए और आप जीत सकते है 50 हजार रुपए। यह मौका आपकों दे रहा है भारतीय डाक विभाग। आपको इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए एक पत्र लिखकर डाक विभाग को भेजना है। पत्र लिखने के लिए कोई उम्र सीमा की समस्या नहीं है। आप किसी भी उम्र के हो आप पत्र लिख सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि आप पत्र को हिंदी, अंग्रेजी अथवा स्थानीय भाषा में लिख सकते है।
‘ढाई आखर’ पत्र लेखन प्रतियोगिता
भारतीय डाक विभाग की इस प्रतियोगिता का नाम ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से भारतीय डाक विभाग पत्र लेखन को बढ़ावा देने का विशेष अभियान चला रहा है। इसके तहत ‘मेरे देश के नाम खत’ शीर्षक पर आपको पत्र लिखना होगा। यदि डाक विभाग आपका पत्र चुनता है तो आपको पांच हजार से पचास हजार रुपये तक पुरस्कार मिलेगा। चिट्ठी लिखकर आपको उत्तर प्रदेश चीफ पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय को भेजना है।
कैसे ले हिस्सा
प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागी को शीर्षक के अनुसार अपने देश के प्रति विचार लिखने होंगे। जूनियर वर्ग में हिस्सा लेने वालो को 500 शब्दों में पत्र लिखना है। जबकि सीनियर वर्ग में प्रतिभाग कर प्रतिभागी को 1000 शब्दों में अंग्रेजी, हिंदी या स्थानीय भाषा में पत्र लिखना है। पत्र डाक विभाग द्वारा जारी अंतर्देशीय पत्र या लिफाफे द्वारा ही भेजना हैं। अन्यथा पत्र स्वीकार्य नहीं होगा।
यह जरूर करें
प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे प्रतिभागी पत्र में निर्धारित स्थान पर कुछ बातों का उल्लेख अवश्य करें। जिसमें पूरा नाम, पता व जन्मतिथि शामिल है। पत्र लिखने के बाद इसे आप इसे चीफ पोस्ट मास्टर जनरल या क्षेत्रीय डाकघरों में लगे विशेष लेटर बाक्स में जमा कर दें। इस प्रतियोगिता के लिए अंतिम तारीख 30 सितंबर तय की गई है। यानि इससे पहले आपका पत्र डाक विभाग को मिल जाना चाहिए।
पुरस्कार ही पुरस्कार
प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम विजेता को 50 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। जबकी दूसरे स्थान के विजेता को 25 हजार व तीसरे स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को 10 हजार का पुरस्कार दिया जाएगा। वही, इस प्रतियोगिता में प्रांतीय स्तर पर भी विजेताओं का चयन होगा और प्रांतीय स्तर पर भी पुरस्कार मिलेगा। इसमें प्रांतीय स्तर पर प्रथम विजेता को 25 हजार रुपए दूसरे विजेता को 15 हजार व तीसरे विजेता को 10 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जायेगा। source: oneindia